उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
बरेली, 15 नवम्बर। उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार वितरण कार्यक्रम उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र परिसर, कम्पनी गार्डेन में सम्पन्न हुआ।
बरेली मण्डल के समस्त जनपदों से कुल 11 माटीकला कारीगरों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा उनके द्वारा अपने प्रदर्शन एवं सुन्दर उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। प्रथम पुरस्कार जनपद शाहजहॉपुर के शिवा प्रजापति को रूपये 15000 (पन्द्रह हजार), जनपद बदायूँ की कुसुम को द्वितीय पुरस्कार रूपये 12000 (बारह हजार) तथा जनपद बरेली के राम औतार प्रजापति को तृतीय पुरस्कार स्वरूप रूपये 10000 (दस हजार) के रेखांकित चेक, अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह तथा सम्मान पत्र मुख्य आतिथ्य मा0 विधायक कैण्ट संजीव अग्रवाल ने वितरण किया।
इस अवसर पर मा0 विधायक ने कहा कि माटीकला कारीगरों के प्रदर्शन/मॉडलों की सराहना कर उन्हें प्रोत्साहित कर गुणवत्तायुक्त माटीकला उत्पादों को तैयार कर आधुनिक उपयोग की वस्तुएं हर स्तर के लोगों के प्रयोग हेतु उपलब्ध कराने एवं हानि रहित होने के कारण उनके अधिक से अधिक प्रयोग करने पर बल दिया गया एवं मा0 विधायक जी द्वारा स्वयं माटीकला के उत्पादों की खरीदारी भी की गयी।
इस अवसर पर माटीकला के शिल्पियों/कारीगरों के साथ-साथ मण्डलीय जनपदों के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी/कर्मचारी, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र, अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह जानकारी परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी अजय पाल ने दी है।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट