Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मण्डलायुक्त तथा जिलाधिकारी ने सहायक अध्यापक/बीएलओ स्व0 सर्वेश कुमार गंगवार के बच्चों के नाम से 05-05 लाख रुपए का चेक किया प्रदान

बरेली, 03 दिसम्बर। मण्डलायुक्त भूपेन्द्र एस0 चौधरी तथा जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा कल भोजीपुरा के प्राथमिक विद्यालय परधौली में नियुक्त सहायक अध्यापक/वर्तमान में 120-भोजीपुरा विधानसभा में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्य में लगे बीएलओ स्व0 सर्वेश कुमार गंगवार जिनकी हार्टअटैक से मृत्यु हो गयी थी। उनके दोनों बच्चों के लिए प्रशासनिक अधिकारियों का एक दिन का वेतन एकत्र कर अहाना गंगवार व अयांश गंगवार के नाम से 05-05 लाख (कुल 10 लाख) रुपए का डमी चेक प्रदान किया गया।
उक्त अवसर पर मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने दुख अभिव्यक्त करते हुए कहा कि श्री गंगवार जी का कार्य बीएलओ के रुप में बहुत अच्छा था, 46 प्रतिशत से अधिक कार्य उन्होंने पूर्ण कर लिया था। उनके आचानक निधन का सभी को दुख है और जिला प्रशासन उनके साथ है। उक्त धनराशि की दोनों बच्चों के नाम से एफडी कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि श्री गंगवार के छोटे भाई को संविदा के आधार पर नौकरी समस्त आवश्यक कार्यवाही उपरांत शीघ्र प्रदान की जाएगी।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
---------------------------------------------------------------------------------------------------