मण्डलायुक्त ने एसआरएमएस में किया हेल्थ एटीएम का लोकार्पण
बरेली, 09 अक्टूबर। मण्डलायुक्त /अध्यक्ष आकांक्षा समिति ने कल आकांक्षा समिति के सदस्य और एसआरएमएस मेडिकल कालेज के सहयोग से सर्वाइकल कैंसर के टीकाकरण कार्यक्रम अभियान आयुषी का आरंभ किया।
मण्डलायुक्त की उपस्थिति में एसआरएमएस मेडिकल कालेज और कंपोजिट विद्यालय भैरपुरा में किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव की पहली डोज दी गई। मण्डलायुक्त ने एसआरएमएस मेडिकल कालेज में हेल्थ एटीएम का भी रिबन काटकर लोकार्पण किया और उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया। उन्होंने कहा कि खुद के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह होने से महिलाओं को हेल्थ संबंधी दिक्कतें ज्यादा होती हैं उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए। इसके साथ ही पुरुषों को भी उनके प्रति संवेदनशील होना जरूरी है। पुरुष उनके स्वास्थ्य का जिम्मा लें और जन्मदिन पर घर की बालिकाओं को वैक्सीनेशन और महिलाओं को स्क्रीनिंग का तोहफा दें। यही उन्हें स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद होगा।
मण्डलायुक्त ने कहा कि आकांक्षा समिति सदस्यों और एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज सर्वाइकल कैंसर के सहयोग से महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर से निजात दिलाने के लिए अभियान आयुषी आरंभ किया गया है। इसके माध्यम से ग्रामीण अंचल के भेदपुरा खजुरिया, सेड़ा, दलपतपुर, सुरला, पुरनापुर में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही किशोरियों को सर्वाइकल वैक्सीन भी लगाई जाएगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह ने महिला स्वास्थ्य पर विशेष जोर देते हुये महिलाओं को संतुलित आहार के प्रति भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने के लिए इसे जन आंदोलन बनाया जाना चाहिए।
एसआरएमएस मेडिकल कालेज के डायरेक्टर आदित्य मूर्ति ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर के प्रति सभी लोगों को जागरूक करने के अभियान में हर तरह के सहयोग का वायदा किया गया है। उन्होंने कहा कि जिस तेजी से सर्वाइकल कैंसर बढ़ रहा है इससे महिलाओं को जागरूक करना बेहद जरूरी है। ऐसे में आकांक्षा समिति की पहल सराहनीय है, जिसके सहयोग से जागरूकता अभियान और टीकाकरण अभियान आरंभ किया जा रहा है।
कार्यक्रम में डॉ0 मनोज कुमार तांगड़ी ने सर्वाइकल कैंसर की जानकारी देने के साथ टीकाकरण की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर के लिए डब्ल्यूएचओ भी जागरूकता अभियान चला रहा है, जिसमें सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 9-15 वर्ष तक की बालिकाओं के वैक्सीनेशन को प्राथमिकता दी जा रही है। वैक्सीनेशन के साथ ही डब्ल्यूएचओ महिलाओं की कैंसर स्क्रीनिंग और स्क्रीनिंग में पॉजिटिव मिली महिलाओं के उपचार पर भी जोर दे रहा है। अगर 9-15 वर्ष की उम्र में वैक्सीनेशन नहीं हुआ हो तो भी घबराने की जरूरत नहीं, वैक्सीनेशन 25 वर्ष तक करवाया जा सकता है।
उक्त के उपरांत मण्डलायुक्त तथा आकांक्षा समिति की सदस्य की महिलाओं द्वारा ग्राम भेदपुरा खुजराहो में सर्वाइकल कैंसर के जागरुकता अभियान हेतु एक शिविर का आयोजन किया। मण्डलायुक्त ने उपस्थित महिलाओं तथा बच्चों द्वारा सर्वाइकल कैंसर से सम्बन्धित प्रश्न पूछे, जिस पर महिलाओं द्वारा उत्तर दिये गये। एस.आर.एम.एस की टीम द्वारा चयनित बच्चियों को सर्वाइकल से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई तथा ग्रामीणों को जानकारी भी दी। लाभार्थियों को डेंगू/मलेरिया/चिकनगुनिया से बचाव हेतु उपहार स्वरुप मच्छरदानी भेंट की गयी।
शासन के निदेशों के क्रम में प्रत्येक जनपद में आकांक्षा समिति का गठन किया गया है, जनपद बरेली में मंडलायुक्त इस समिति की अध्यक्ष हैं तथा जिला वनाधिकारी दीक्षा भंडारी इसकी उपाध्यक्ष हैं। आकांक्षा समिति बच्चों एवं महिलाओं की कल्याण के लिए एक समूह के रूप में कार्य करती है। आकांक्षा समिति द्वारा बरेली में सामाजिक हित में भविष्य में भी कई कार्य कराया जाना प्रस्तावित है।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भंडारी, आकांक्षा समिति की सचिव डॉ0 रजनी अग्रवाल, समिति की सदस्य राशिका जग प्रवेश, कविता, विभा अरोड़ा, शालू गोयल सहित भोजीपुरा ब्लाक प्रमुख योगेश पटेल, भोजीपुरा ब्लाक के खंड विकास अधिकारी कमल श्रीवास्तव, एयरमार्शल (सेवानिवृत्त) डॉ0 एमएस बुटोला, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ0 आरपी सिंह, डिप्टी एमएस डॉ0 सीएम चतुर्वेदी, डॉ0 बिंदु गर्ग, डॉ0 हुमा खान, डॉ0 अभिनव पांडेय मौजूद रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट