मण्डलीय फैसीलिटेशन काउंसिल की बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 29 अक्टूबर। मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में कल फैसीलिटेशन काउंसिल की बैठक सम्पन्न हुई।
काउंसिल के समक्ष कंसिलियेशन एवं आर्बीट्रेशन के 76 केस, जिसमें कुल रूपये 5,10,51,316 भुगतान हेतु लम्बित हैं, पर सुनवाई की गयी। कंसिलिएशन के अन्तर्गत 06 इकाईयों के लंबित भुगतान रुपये 14,51,114 पर आपसी सहमति से भुगतान किये जाने की सहमति बनी एवं 01 प्रकरण में आपसी सहमति से निस्तारण न हो पाने के कारण प्रकरणों का निस्तारण आर्बीट्रेशन के माध्यम से कराये जाने हेतु रक्षित किया गया।
कंसिलिएशन की बैठक में वादी एवं प्रतिवादी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया गया।
बैठक में फैसीलिटेशन काउंसिल के संयुक्त आयुक्त उद्योग/सचिव सर्वेश्वर शुक्ला, एलडीएम वी0के0 अरोड़ा, दिनेश गोयल एवं एस0के0 सिंह ने प्रतिभाग किया।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट