उत्तर प्रदेशराज्य

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 28 फरवरी। मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में कल मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में सर्वप्रथम आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को प्रभावी क्रियाशील किए जाने की समीक्षा की गई और समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को क्रियाशील कराते हुये फोटो उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए। निर्देश दिए गए कि टेली मेडिसिन कंसल्टेंसी का कार्य को विशेष रूप कराया जाए। आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में संविदा चिकित्सकों के स्वीकृत पद के सापेक्ष चयन व तैनाती एवं वास्तविक उपयोग की स्थिति को अवगत कराते हुए बताया गया कि चयनित में से कुछ ने इस्तीफा दे दिया है, जिस पर पुनः विज्ञापन निकालकर चयन करने के निर्देश दिए गए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्यों का अनुश्रवण करते हुए निर्मित कार्यों के वास्तविक उपयोग की समीक्षा की गई और पूर्ण भवनों को अतिशीघ्र हैंडओवर कराने तथा ई0डी0सी0 के मानक के अनुसार दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।

बैठक में आयुष्मान कार्ड की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि मण्डल में 70 आयु वर्ग से व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के अन्तर्गत जनपद बरेली में 21203, बदायूं में 9805, पीलीभीत में 7021 तथा शाहजहांपुर में 13485 कार्ड बन चुके हैं। जिस पर निर्देश दिये गये कि 70 आयु वर्ग व्यक्तियों के आधार कार्ड का डेटा निकालकर उसके अनुरूप भी कार्ड बनाए जाएं।

बैठक में ई-कवच के माध्यम से सीआई वीएचएसएनडी दिवसों का नियमित अनुश्रवण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अवगत कराया गया कि मार्च से दातागंज में प्रसव केन्द्र आरम्भ हो जायेगा, जिस पर दूरस्थ क्षेत्रों जैसे पूरनपुर आदि में प्रसव केन्द्र सक्रिय बनाये रखने के निर्देश दिए गए। नेत्र ज्योति अभियान के अन्तर्गत सर्जरी व नि शुल्क चश्मों का वितरण की भी समीक्षा की गयी।

बैठक में टी0बी0 रोगियों की समीक्षा की गई और पाया कि क्षय रोग के अन्तर्गत जनपद बरेली के अलावा अन्य जनपदों में कम क्षय रोगी चिन्हित किए गए हैं, जिस पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। दवा वितरण स्थलों पर उपलब्ध दवाओं का बोर्ड लगाने और दवा वितरण स्थल पर शेड की व्यवस्था कराए जाने तथा चिकित्सालयों में बायो मैट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।

बैठक में निराश्रित गौवंश संरक्षण, गौशालाओं के निर्माण, भूसा/हरा चारा की उपलब्धता आदि की समीक्षा की गयी और सम्बंधित अधिकारियों को गौशालाओं में गौवंशों के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में ‘‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना’’ की समीक्षा की गयी, जिस पर अवगत कराया गया कि जनपद बरेली का वार्षिक लक्ष्य 3000 तथा अन्य जनपदों को एक-एक हजार का लक्ष्य निर्धारित किया है इस प्रकार मण्डल का कुल लक्ष्य 6000 है। मण्डलायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को उक्त योजना में अति शीघ्र प्रगति लाने के निर्देश दिए।

बैठक में छात्रवृत्ति वितरण में सुधार लाने के निर्देश दिए गए क्योंकि इसके कारण रैंकिंग प्रभावित हो रही है।

बैठक में आईजीआरएस के मानकों में हुए बदलावों की जानकारी देते हुए संतुष्ट फीडबैक बढ़ाने के निर्देश दिए गए। नियमित टीकाकरण में जनपद पीलीभीत में बहुत अच्छा कार्य हुआ है। मण्डलायुक्त ने स्कूलों में लड़कियों के लिए सक्रिय टॉयलेट की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए।

बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त प्रदीप कुमार, जिलाधिकारी बरेली रविन्द्र कुमार, जिलाधिकारी शाहजहांपुर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी पीलीभीत संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी बदायूं निधि श्रीवास्तव, नगर आयुक्त बरेली संजीव कुमार मौर्य, समस्त मुख्य विकास अधिकारी/मुख्य चिकित्साधिकारी सहित मण्डल स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------