यूपी में बढ़ रही गर्मी की मार लखनऊ में स्कूलों के समय में बदलाव, डीएम ने जारी किया आदेश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। इसी को देखते हुए लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है। यह निर्णय छात्रों को तेज धूप और गर्मी से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है।
नए स्कूल समय का आदेश
जारी आदेश के अनुसार, अब लखनऊ में सभी सरकारी और निजी स्कूल (कक्षा 1 से 8 तक) सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक संचालित होंगे। यह आदेश 25 अप्रैल से प्रभावी होगा और सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू रहेगा।
विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता
डीएम विशाख जी ने यह भी स्पष्ट किया है कि गर्मी के कारण अब बच्चों की कोई भी गतिविधि खुले में नहीं कराई जाएगी। यह निर्देश छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है।
पूरे शहर में लागू होगा यह निर्देश
यह आदेश लखनऊ जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों पर लागू होगा, जिससे हजारों छात्रों को लू और गर्म हवाओं से बचाव मिल सकेगा।