विदेश

डोनाल्ड ट्रंप ने जेरेड इसाकमैन को नासा का प्रमुख नियुक्‍त किया, मस्क के हैं करीबी

वाशिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को स्पेसएक्स के मालिक व अरबपति कारोबारी एलन मस्क के करीबी जेरेड इसाकमैन को नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) प्रमुख चुना है। इसाकमैन पेमेंट कंपनी ‘शिफ्ट4 पेमेंट्स’ के सीईओ हैं। वह निजी अंतरिक्ष यात्री मिशनों का संचालन करने के लिए स्पेसएक्स वाहनों का उपयोग करने वाले कार्यक्रम का हिस्सा भी हैं।

ट्रंप ने बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट में जेरेड के नासा प्रमुख की जिम्मेदारी देने की घोषणा की। ट्रंप ने बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट में जेरेड के नासा प्रमुख की जिम्मेदारी देने की घोषणा की। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं कुशल व्यवसायी नेता, परोपकारी, पायलट और अंतरिक्ष यात्री जेरेड इसाकमैन को राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन (नासा) के प्रशासक के रूप में नामित करते हुए प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूं। वह नासा के खोज और प्रेरणा मिशन को आगे बढ़ाएंगे, साथ ही अंतरिक्ष विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अन्वेषण में अभूतपूर्व उपलब्धियों का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

वहीं इसाकमैन ने भी ट्रंप के एलान के बाद उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा लिखा कि एक समृद्ध अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था असंख्य लोगों के लिए अंतरिक्ष में रहने और काम करने के अवसर पैदा करेगी। नासा में, हम इन संभावनाओं पर पूरे जोश के साथ काम करेंगे। ऐसे में जेरेड के सामने सबसे बड़ी चुनौती आर्टेमिस मिशन को अंजाम तक पहुंचाना होगा। इस मिशन के तहत मनुष्यों को चंद्रमा पर भेजने और वापस लाने का काम किया जा रहा है। नासा का बजट 25 अरब डॉलर का है। इसे दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित अंतरिक्ष एजेंसी मानी जाती है।

नासा के प्रमुख नियुक्त किए गए जेरेड इसाकमैन अंतरिक्ष में चहलकदमी करने वाले पहले नागरिक हैं। इससे पहले वैज्ञानिक ही स्पेसवॉक करते आए थे। जेरेड ने सितंबर महीने में स्पेसएक्स के पोलारिस डॉन मिशन के दौरान अंतरिक्ष में चहलकदमी की थी। उन्होंने पृथ्वी से करीब 740 किलोमीटर ऊपर पहला प्राइवेट स्पेसवॉक किया था। इसाकमैन ने अंतरिक्ष में चहलकदमी के दौरान कहा था, घर पर हम सभी के पास करने के लिए बहुत सारा काम है, लेकिन यहां से पृथ्वी निश्चित रूप से एक आदर्श दुनिया की तरह दिखती है। इसाकमैन ने अंतरिक्ष यात्रा के दौरान लगभग 15 मिनट बिताए थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------