‘डोनाल्ड ट्रंप भारत के मित्र’, केंद्रीय मंत्री ने भारत-अमेरिका के संबंधों पर जताया यह अनुमान
नई दिल्ली : नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के मित्र हैं और भारत-अमेरिका की मित्रता आगे भी बढ़ती रहेगी। वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को यह बात कही। केंद्रीय मंत्री का यह बयान पूर्व में ट्रंप की ओर भारत पर अधिक टैरिफ का आरोप लगाए जाने के बावजूद आया है। ट्रम्प ने अपने चुनाव अभियान के दौरान आरोप लगाया था कि सभी प्रमुख देशों के बीच भारत विदेशी उत्पादों पर सबसे अधिक टैरिफ लगाता है और उन्होंने सत्ता में आने पर इसके जवाब में टैरिफ लगाने की कसम खाई थी। यहां एक मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि आधिकारिक प्रक्रियाएं पूरी हो जाने और नई सरकार के कार्यभार संभालने के बाद वह अमेरिका में अपने समकक्ष के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।
जब उनसे पूछा गया कि अमेरिका में नए ट्रंप प्रशासन के कार्यभार संभालने के बाद भारत की स्थिति क्या है, तो मंत्री ने कहा, “मुझे लगता है कि हमें जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। हमें (अमेरिका में) नई सरकार को आने और कार्यभार संभालने व अपने औपचारिक और आधिकारिक विचार व्यक्त करने देना चाहिए।” गोयल ने कहा कि स्थिति की मेरी समझ और ट्रंप प्रशासन के साथ काम करने के मेरे अपने अनुभव के अनुसार… मुझे किसी भी तरह की समस्या नहीं दिखती।”
गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं और उन्होंने भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंधों को पहले से कहीं बेहतर ढंग से प्रबंधित किया है। मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका में तीन प्रशासनों, ओबामा प्रशासन, ट्रम्प प्रशासन और बाइडन प्रशासन के साथ काम किया है और “हम फिर से ट्रम्प प्रशासन के साथ काम करेंगे”।