पंचायत चुनाव में बीएलओ द्वारा डोर-टू डोर सर्वे प्रारम्भ। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को किया जायेगा पुरस्कृत
बरेली, 25 अगस्त। 19 अगस्त से 29 सितम्बर तक डोर टू डोर मतदाता सूची तैयार परिवर्तन हेतु बीएलओ भ्रमण कर सूची बनाएगें। जनपद में कुल 1682 बीएलओ की तैनाती कर दी गई है। सभी उपजिलाधिकारी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी है और उनके द्वारा 202 सुपरवाइजर की तैनाती कर पूरे कार्य की मॉनिटरिंग की जा रही है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया कि प्रत्येक जनपद में तीन उत्कृष्ट बीएलओ जो अपना कार्य बीएलओ ऐप के माध्यम से संचालित करेंगे उन्हें (प्रथम पुरस्कार 10000 द्वितीय 8000 तथा तृतीय 6000 और 5 बीएलओ को सांत्वना पुरस्कार 3000) राशि से सम्मानित किया जायेगा। सभी उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि सघन निगरानी रखे और बीएलओ द्वारा शुद्धता पूर्ण मतदाता सूची तैयार कराई जाये।


यह जानकारी अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष कुमार सिंह ने दी है।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
