Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

डॉ. छवि शर्मा ने बाली, इंडोनेशिया में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में किया शोधपत्र प्रस्तुत एवं सत्र की अध्यक्षता

बरेली, 06 फरवरी। बाली, इंडोनेशिया में 28 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ऑन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम्स में एम.जे.पी. रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय, भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए डॉ. छवि शर्मा ने अपने शोधपत्र को प्रस्तुत किया।

डॉ. छवि शर्मा ने “सस्टेनेबल कनेक्टिविटी” विषय पर अपना शोधपत्र प्रस्तुत किया, जिसे सम्मेलन में उपस्थित विद्वानों और विशेषज्ञों द्वारा अत्यधिक सराहा गया। इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में जापान, चीन, थाईलैंड, इंडोनेशिया सहित कई देशों के शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों ने भाग लिया।

उनकी गहन विषय विशेषज्ञता और प्रभावशाली प्रस्तुति को देखते हुए, सम्मेलन समिति ने उन्हें एक सत्र की अध्यक्षता (चेयरिंग) करने का अवसर भी प्रदान किया, जो उनके शोध और अकादमिक योगदान की महत्वपूर्ण पहचान है।

डॉ. छवि शर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय माननीय कुलपति प्रो. के.पी. सिंह को दिया, जिनकी प्रेरणा एवं मार्गदर्शन ने उन्हें इस स्तर तक पहुँचने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, उन्होंने विश्वविद्यालय के सभी स्टेकहोल्डर्स को भी धन्यवाद दिया, जिनके सहयोग से यह संभव हो सका।

उनकी इस सफलता ने भारत एवं एम.जे.पी. रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------