Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के डॉ. पंकज कुमार अरोरा दुनिया के टॉप 2% वैज्ञानिकों की सूची में शामिल


बरेली, 22 सितम्बर। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के डॉ. पंकज कुमार अरोरा ने अन्तरराष्ट्रीय जगत में एक बार फिर अपनी असाधारण उपलब्धियों से विश्वविद्यालय तथा प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।
डॉ.अरोरा का नाम स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय (अमेरिका) एवं एल्सेवियर द्वारा घोषित विश्व के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में सम्मिलित किया गया है। यह सम्मान उन्हें लगातार छठे वर्ष (2020, 2021, 2022, 2023, 2024 तथा 2025) प्राप्त हुआ है। इस सूची में उनका वैश्विक रैंक 40,451 है।उनका मुख्य अनुसंधान क्षेत्र जैव-प्रौद्योगिकी है, और इस क्षेत्र में उनकी रैंक 164 है।
इस सूची में चयनित होने का अर्थ है कि डॉ. अरोड़ा ने अपने शोध क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है और उनके शोध कार्यों का वैज्ञानिक समुदाय पर व्यापक प्रभाव पड़ा है। उनके काम ने न केवल भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी वैज्ञानिक दृष्टिकोण और ज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति सुनिश्चित की है।
इसके अतिरिक्त मई 2025 में डॉ. अरोरा को स्प्रिंगर नेचर द्वारा प्रकाशित अन्तरराष्ट्रीय शोध-पत्रिका साइंटिफिक रिपोर्ट्स में उनके महत्त्वपूर्ण योगदान हेतु संपादकीय योगदान पुरस्कार 2025 प्रदान किया गया। यह पुरस्कार उन वैज्ञानिकों को दिया जाता है जिन्होंने वैज्ञानिक पत्रिकाओं के संपादन, समीक्षकों के मार्गदर्शन और उच्च गुणवत्ता वाले शोध प्रकाशनों के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो। यह पुरस्कार वैश्विक स्तर पर वैज्ञानिक प्रतिष्ठा और संपादन के क्षेत्र में योगदान का मानक माना जाता है।
विश्वविद्यालय परिवार ने डॉ. अरोरा की इस दोहरी उपलब्धि पर गहन हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सफलता से न केवल विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ी है, बल्कि सम्पूर्ण प्रदेश और राष्ट्र का गौरव भी ऊँचा हुआ है।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------