डाॅ सुधीर कुमार चौहान ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी,बरेली का कार्यभार ग्रहण किया
बरेली, 28 अगस्त। डाॅ सुधीर कुमार चौहान ने बरेली में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। यह पद लम्बे समय से रिक्त चल रहा था , अभी तक यहाँ का अतिरिक्त कार्यभार रानी अवंतीबाई लोधी महिला महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती संध्या रानी जी संभाल रहीं थीं। डाॅ चौहान इससे पूर्व लखनऊ में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। डाॅ चौहान वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय पिलानी जिला हरदोई के प्राचार्य का भी अतिरिक्त कार्यभार देख रहे हैं। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

