Top Newsमनोरंजन

बिग बॉस के घर में ड्रामा: कुनिका ने छोड़ा कैप्टन का पद, खाना बनाने से किया मना

मुंबई। बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के वीकेंड के वार का दूसरा दिन काफी धमाकेदार रहा। सलमान (Salman Khan) ने घरवालों से हंसी-मजाक किया और टास्क करवाए। वहीं, आज घर से कोई भी बेघर नहीं हुआ। सलमान के घर से जाने के बाद घर में बवाल मच गया। सलमान के सामने एक टास्क में कुनिका ने तान्या को लीडर का टैग दिया। इस बात पर बसीर ने नाराजगी जताई। उन्होंने कुनिका से पूछा कि उन्होंने लीडरशिप में उनसे ऊपर तान्या को क्यों रखा। इसी बात पर कुनिका और बसीर की बहस हो गई और कुनिका ने कहा कि वो अपने कैप्टन के पद से इस्तीफा दे रही हैं।

कुनिका और बसीर की लड़ाई
कुनिका ने बसीर से कहा कि उन्हें तान्या फेयर लगती हैं और वो तान्या में लीडरशिप क्वालिटी देखती हैं। बसीर ने कहा कि वो भी फेयर थे टास्क में। इसपर कुनिका ने कहा कि लेकिन वो इंस्टीगेट हो जाते हैं। इसपर बसीर ने कहा वो तो आप भी हो जाती हैं। उस हिसाब से तो आपको भी कैप्टन नहीं होना चाहिए। इस लड़ाई में फरहाना भी कूद पड़ीं। कुनिका फरहाना से बहुत ज्यादा नाराज हो गईं और उन्होंने फरहाना को झूठी नंबर 1 बता दिया।

कुनिका ने दिया कैप्टन पद से इस्तीफा

बसीर से हुई बहस के बाद कुनिका ने कहा कि वो कैप्टन के पद से इस्तीफा दे रही हैं। उन्होंने कहा कि वो कल से इस घर की कैप्टन नहीं हैं, घरवाले किसी और को अपना कैप्टन बना लें। इसी के साथ कुनिका ने ऐलान किया कि जो भी कैप्टन बनेगा, वो उसे बता रही हैं कि वो खाना नहीं बनाएंगी। पहले हफ्ते उन्होंने खाना बना दिया अब वो किचन की ड्यूटी नहीं करेंगी। अगले दिन कुनिका ने वैसा ही किया। उन्होंने खाना नहीं बनाया। कुनिका की इस हरकत पर सभी ने नारजगी जताई। अभिषेक ने कहा कि अगर कुनिका कैप्टन नहीं होतीं तो वो या अशनूर कैप्टन होतीं। इस तरह वो कैप्टन से पद से हट नहीं सकती हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि कुनिका के कैप्टन पद से इस्तीफे के बाद घर में अभी और कौन से बवाल होंगे और बिग बॉस इसपर क्या निर्णय लेंगे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------