Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

नशेड़ी पिता ने मासूम बेटी तानी मिश्रा की ले ली जान, पड़ोसी के घर जाने पर उतारा मौत के घाट

सीतापुर। जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी ही 6 साल की मासूम बेटी तानी मिश्रा की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना का खुलासा करते हुए एएसपी दक्षिणी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि आरोपी मोहित मिश्रा नशे का आदी था और उसने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट खुद दर्ज कराई थी। पुलिस को जब मोहित पर शक हुआ तो सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

पुलिस के अनुसार, मासूम तानी अक्सर पड़ोसियों के घर खेलने जाया करती थी। घटना वाले दिन भी वह पड़ोसी के घर गई थी, जिससे नाराज होकर पिता मोहित मिश्रा ने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद अपने गुनाह को छिपाने के लिए उसने खुद ही थाने जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

जब पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की तो कई विरोधाभासी बातें सामने आईं। परिवारवालों से पूछताछ और मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने के बाद मोहित मिश्रा पर शक गहराया। कड़ी पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल लिया।

---------------------------------------------------------------------------------------------------