अमित शाह के काफिले का पीछा कर रहा था नशे में धुत शख्स! सुरक्षा में चूक पर DSP का रिएक्शन
रांची: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में शनिवार (20 जुलाई) को बड़ी चूक सामने आई है. बीजेपी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए झारखंड के रांची पहुंचे अमित शाह के काफिले का कुछ लोगों ने पीछा किया. इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि ये लोग नशे में थे.
बातचीत में हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा ने कहा कि ये लोग काफिले में नहीं घुस पाए थे. उन्होंने कहा कि ये लोग बहुत तेजी से बाइक चलाकर काफिले का पीछा कर रहे थे. ये लोग नशे में धुत थे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को बीजेपी की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए रांची पहुंचे थे. जब बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उनका काफिला कार्यक्रम स्थल के लिए निकला, तभी एक बाइक पर सवार दो युवक काफिले में घुस गए.
हालांकि, दोनों युवकों को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया. एएनआई से बातचीत में डीएसपी ने गिरफ्तार किए गए युवकों से पूरा मामला बताने को कहा. इस पर दोनों युवकों ने खुद के नशे में होने की बात कबूल की. डीएसपी ने कहा कि सुरक्षा में चूक जैसा कोई मामला अभी तो नहीं लग रहा है.
अमित शाह के काफिले में बाइक लेकर घुसे दोनों युवकों की पहचान भी सामने आ गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक शख्स का नाम अंकित और दूसरे का नाम मोहित है. अमित शाह की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले शख्स ने कहा कि उसे नहीं पता था कि किसका काफिला जा रहा था. उसने यह भी कहा कि वह कोई अपराधी नहीं है.
बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को बीजेपी की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे. यहां उन्होंने दावा किया कि 2024 विधानसभा चुनाव में झारखंड में बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.