उत्तर प्रदेशराज्य

पैसों की लालच में रिश्तों को किया तार-तार: पति गुजरात में था, ससुर और साले ने तीन बच्चों की मां को राजस्थान में बेच डाला

महराजगंज: रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला महराजगंज जिले से सामने आया है, जहां रोजी-रोटी के सिलसिले में गुजरात गए एक व्यक्ति की पत्नी को उसके ही ससुर और साले ने पैसों के लालच में राजस्थान में बेच दिया। हैरानी की बात यह रही कि महिला को बेचने के बाद आरोपियों ने मामले को छिपाने के लिए गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी। पुलिस ने करीब आठ महीने बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मजदूरी के लिए गुजरात गया था पति

कोठीभार थाना क्षेत्र के नौका सोटह गांव निवासी बीरबल ने न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में दाखिल प्रार्थना पत्र में बताया कि वह मजदूरी के लिए अक्सर बाहर रहता है। उसकी पत्नी साबित्रि और तीन छोटी बेटियां हैं। परिवार के भरण-पोषण के लिए वह गुजरात गया हुआ था, इसी दौरान उसकी पत्नी तीनों बेटियों और कुछ रकम के साथ मायके जमुई पण्डित चली गई।

मायके से गायब होने की मिली सूचना

पीड़ित के अनुसार 14 अप्रैल 2025 को उसे सूचना मिली कि उसकी पत्नी मायके से अचानक लापता हो गई है। अगले दिन 15 अप्रैल को महिला के पिता पारसनाथ की ओर से थाना निचलौल में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिससे मामला सामान्य प्रतीत होने लगा।

राजस्थान में बेचने का आरोप

जब बीरबल गुजरात से घर लौटा और पत्नी की तलाश शुरू की, तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई। उसे पता चला कि उसके ससुर पारसनाथ और साले विकाऊ ने पैसों के लालच में उसकी पत्नी को राजस्थान के कोटा निवासी किसी व्यक्ति के हाथों बेच दिया है। आरोप है कि इस गंभीर अपराध को छिपाने और परिवार को गुमराह करने के लिए जानबूझकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

न्यायिक आदेश पर दर्ज हुआ केस

मामले को लेकर बीरबल ने न्यायिक मजिस्ट्रेट की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट के निर्देश पर आरोपी पारसनाथ और विकाऊ निवासी जमुई पण्डित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

 

---------------------------------------------------------------------------------------------------