मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बचाव व राहत कार्यों का किया निरीक्षण, लोगों से की अपील, कहा घबराएं नहीं
भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार बरसात के चलते मुख्यमंत्री पूरी तैयारी के साथ सेवा भाव में बाढ़ के हालात का सामना करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा मैंने कलेक्टर्स को भी निर्देश दिए हैं ऐसी चुनौतीपूर्ण स्थिति में जिन सामान्य लोगों ने बहादुरी का काम किया है उनके नाम बताएं हम उन्हें 15 अगस्त को सम्मानित,किया जायेगा । बताते चले कि मध्य प्रदेश में पिछले 48 घंटों से अधिक समय से लगातार हो रही मानसूनी बारिश ने कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं, स्थिति को देखते हुए होमगार्ड के जवान और पुलिस के गोताखोर तैनात हैं सरकार के निर्देश पर सभी हाई अलर्ट मोड पर हैं उधर सरकार के अनुरोध पर सेना के हेलीकॉप्टर भी मदद के लिए पहुंचे हैं वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज भोपाल में होमगार्ड के बाढ़ आपदा केंद्र में प्रदेशभर में जवानों द्वारा किए जा रहे बचाव व राहत कार्यों का निरीक्षण किया
बतादें कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज भोपाल में होमगार्ड के बाढ़ आपदा केंद्र में पहुंचकर अधिकारियों से चर्चा की और बचाव के लिए मुख्यमंत्री ने उन जिलों के कलेक्टर्स से बात किया जहाँ बाढ़ जैसे हालात खराब हैं। इसके अलावा प्रदेशभर में जवानों द्वारा किए जा रहे बचाव व राहत कार्यों का निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कहीं से भी कोई भी अप्रिय स्थिति की सूचना आये तत्काल मदद पहुंचाई जाये।


वहीं मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा अति वर्षा के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं गुना में 27 घंटे में 12 इंच भोपाल में 7 इंच बारिश हुई है कई और जिलों से भी भारी और असामान्य बारिश की सूचना है इसलिए मैंने राज्य आपदा प्रबंध केंद्र में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की है रेस्क्यू दल से बात की, जिन लोगों को बचाया गया उनसे बात की है जब हालात ऐसे होते हैं तो तनाव होना स्वभाविक है लेकिन चिंता की बात नहीं है हमारे जवान अपनी जान पर खेलकर पूरी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया पिछले 24 घंटों में ही हमने रीवा, गुना, दमोह, अशोकनगर, शिवपुरी आदि जिलों में करीब 2,900 बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित रेस्क्यू कर आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई हैं।
उन्होंने प्रदेशवासियों से निवेदन किया है कि सतर्क रहें, अपनी व दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें। बचाव एवं राहत कार्य जारी है बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए रक्षा मंत्रालय से हेलीकॉप्टर की मांग की गई है। प्रदेश सरकार हर आपदा पीड़ित के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा , जहाँ भारी बारिश हो रही है वहां के लोग बहुत आवश्यक होने पर ही घर से निकलने, घबराएं नहीं।
