Top Newsदेशराज्य

ताबड़तोड़ फायरिंग से सकते में दिल्ली, बदमाशों ने दिनदहाड़े कारोबारी को गोलियों से भूना

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली से मिली एक सनसनीखेज खबर के अनुसार, यहां के शाहदरा इलाके में आज शनिवार सुबह सैर पर निकले एक व्यापारी की दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मामले पर पुलिस ने बताया कि 52 वर्षीय सुनील जैन को कई गोलियां मारी गईं। इस घटना के बाद जैन को त्वरीत में एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

पुलिस की मानें तो, बर्तनों का व्यवसाय करने वाले जैन ‘यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स’ से सुबह की सैर कर घर लौट रहे थे कि तभी फर्श बाजार इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाईं। इस हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामले पर DCP शाहदरा, प्रशांत गौतम की मानें तो, क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है। इस वारदात के बाद दिल्ली सरकार ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। इस बाबत दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने अपने सोशल अकाउंट ‘X’पर लिखा कि ‘क्राइम कैपिटल- शाहदरा जिले में सुबह ही गोलियों की आवाज गूंज उठी जब बर्तन व्यापारी संजय जैन मॉर्निंग वॉक करके अपनी स्कूटी से घर की तरफ लौट रहे थे तभी बदमाशों ने रोक कर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। बताया जा रहा है कि 6 से 7 राउंड फायर चले और सभी गोलियां संजय जैन को लगी है’।

इसके साथ ही, घटना पर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सौरभ भारद्वाज के पोस्ट को ही रिपोस्ट करते हुए BJP और ग्रहमंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए लिखा कि, ‘अमित शाह जी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया। दिल्ली को जंगल राज बना दिया। चारों तरफ़ लोग दहशत की ज़िंदगी जी रहे हैं। BJP से अब दिल्ली की क़ानून व्यवस्था नहीं संभल रही। दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज़ उठानी होगी’।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------