Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

बहराइच: देर रात भीषण आग से आठ मकान जलकर खाक, लाखों का नुकसान

बहराइच। यूपी के बहराइच जिले के ग्राम पंचायत पैरुआ में गुरुवार देर रात आग लगने से आठ मकान जलकर खाक हो गए। यह आग अज्ञात कारणों से एक ग्रामीण के मकान में लगी, जो तेजी से फैलकर सात और घरों को चपेट में ले गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई, लेकिन लाखों का नुकसान हो गया।

हवा के चलते आग ने पकड़ा विकराल रूप

मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पैरुआ के मजरा अहिरन पैरुआ निवासी मनीराम के घर में रात 11:30 बजे आग लग गई।
ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तेज हवा के कारण आग तेजी से फैली।
इस दौरान अब्दुल, श्रवन, छोटे, घूरे, कल्लू, कंधई और बाबू के घर भी जलकर राख हो गए।

लाखों का नुकसान, प्रशासन करेगा सहायता

आग में आठ फूस के मकान पूरी तरह जल गए।
मकानों में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन, बिस्तर और हजारों रुपये नकद जलकर राख हो गए।
ग्रामीणों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
अग्निकांड में करीब चार लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ।

एसडीएम अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि राजस्व कर्मी ने मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार कर ली है। जल्द ही आग प्रभावित परिवारों के खातों में आर्थिक सहायता राशि भेजी जाएगी।