बिजनेसविदेश

एलन मस्क ने रचा इतिहास, स्पेसएक्स का सफलता पूर्वक पांचवीं बार में लांच हुआ स्टारशिप रॉकेट

नई दिल्‍ली : स्पेसएक्स ने रविवार को अपनी अब तक की सबसे साहसिक परीक्षण उड़ान पर अपना विशाल स्टारशिप रॉकेट सफलतापूर्वक लॉन्च किया। इसका बूस्टर सुरक्षित लौट आया और उसने अपनी मैकेनिकल भुजाओं से पैड को पकड़ लिया।

इसी के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने इतिहास रच दिया है। यह स्टारशिप का 5वां उड़ान परीक्षण था। स्टारशिप सुबह टेक्सास के बोका चिका से लॉन्च किया गया। स्टारशिप स्पेसक्राफ्ट व सुपर हैवी रॉकेट को संयुक्त रूप से ‘स्टारशिप’ कहा जाता है। स्टारशिप में 6 रैप्टर इंजन लगे हैं, जबकि सुपर हैवी में 33 रैप्टर इंजन हैं।

स्पेसएक्स ने यह ऐसा स्पेशशिप बनाया है, जिसका बार-बार इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका अर्थ है अंतरिक्ष में जाने के बाद अंतरिक्षयान धरती पर दोबारा सकुशल लौट सकेगा।

इसके पहले लॉन्च चार स्टारशिप उड़ान भरने के तुरंत बाद समुद्र में गिर गए थे। इस बार स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क की बड़ी चुनौती थी। कंपनी पहले चरण के बूस्टर को उस पैड पर वापस ले आई जहां से उसने 7 मिनट पूर्व उड़ान भरी थी। बूस्टर ने वापस आकर 71 मीटर ऊंचे लॉन्च टावर को सफलतापूर्वक पकड़ लिया।

120 मीटर ऊंचाई है स्टारशिप की
27 हजार किमी/घंटे रफ्तार। चांद व मंगल पर इंसानों को भेजना है इसका उद्देश्य

---------------------------------------------------------------------------------------------------