Top Newsदेशराज्य

इंडिगो के विमान से टकराया पक्षी, नागपुर में कराई इमरजेंसी लैंडिंग, 272 यात्री थे सवार

नागपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो के विमान की अचानक इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. दरअसल, विमान पक्षी से टकरा गया था इसी के बाद पायलट ने नागपुर में आपातकालीन लैंडिंग कराई. घटना के समय विमान में 272 यात्री सवार थे. हवा में एक पक्षी से टकराने की वजह से विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. पायलट की समय पर की गई कार्रवाई की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया. सभी यात्री सुरक्षित हैं. किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

विमान के पक्षी से टकराने के बाद वो लड़खड़ाने लगा. इसी के बाद लोगों में हड़कंप मच गया. सभी लोग घबरा गए और दहशत में आ गए. लोगों से शांत रहने की अपील की गई. पायलट ने अपनी सूझ-बूझ का इस्तेमाल करके फौरन सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई.

मामले में जांच जारी
विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद अब सीनियर एयरपोर्ट डायरेक्टर आबिद रूही का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, इंडिगो की नागपुर-कोलकाता उड़ान संख्या 6E812 पर पक्षी के टकराने की आशंका है. हम घटना की जांच कर रहे हैं.

बर्ड हिट पैदा करता है खतरा
इमरजेंसी लैंडिंग के पीछे का कारण बर्ड हिट था यानी पक्षियों का टकराना. पक्षियों के टकराने को एविएशन इंडस्ट्री में एक गंभीर खतरे के रूप में देखा जाता है. खासकर टेक-ऑफ और लैंडिंग के समय यह गंभीर खतरा पैदा कर सकता है. कई बार पक्षियों के टकराने, इंजन में पक्षी फंसने से तकनीकी खराबी आ सकती है. पक्षियों का टकराना विमान के संचालन को खतरे में डाल सकता है.

पहले भी सामने आए मामले
इससे पहले ऐसा ही एक मामला 2 जून को भी सामने आया था. झारखंड की राजधानी रांची जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को बर्ड हिट के बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. अधिकारियों ने बताया था कि पक्षी के टकराने की वजह से आपातकालीन लैंडिंग हुई और विमान में सवार सभी 175 यात्री सुरक्षित थे.

रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे के निदेशक आरआर मौर्य ने बताया था, इंडिगो का एक विमान रांची के पास एक पक्षी से टकरा गया. यह घटना लगभग 10 से 12 समुद्री मील दूर, लगभग 3,000 से 4,000 फीट की ऊंचाई पर हुई.

---------------------------------------------------------------------------------------------------