Top Newsराज्य

जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, तलाशी अभियान जारी

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के ऊपरी इलाकों में शुक्रवार आधी रात के बाद सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। इसके बाद फरार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों के मुताबिक, भटोडी पंचायत में स्थित एक अस्थायी सैन्य शिविर की चौकी पर तैनात जवानों ने रात करीब डेढ़ बजे संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधियां देखीं, जिसके बाद सेना ने गोलीबारी शुरू कर दी।

आतंकवादियों ने भी जवाबी गोलीबारी की, और दोनों तरफ से लगभग आधे घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सूत्रों के अनुसार, आतंकवादियों की संख्या तीन बताई जा रही है, जो पास के जंगलों की तरफ भाग गए। सेना ने आतंकवादियों की तलाश के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------