उत्तर प्रदेश

एसआरएमएस रिद्धिमा में भरतनाट्यम के भावों का मनमोहन प्रदर्शन


बरेली,25 नवम्बर। एसआरएमएस रिद्धिमा में कल भरतनाट्यम के गुरुओं और विद्यार्थियों ने नटराज शिव को समर्पण करते हुए अपनी प्रतिभा को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का आरंभ मंगलम से हुआ जिसमें भरतनाट्यम के विद्यार्थियों बॉबी, भाव्या, संस्कृति और आद्या ने अपनी नृत्यकला को प्रदर्शित किया। अदवू माला के जरिये विद्यार्थी आद्या ग्रोवर और अदिति ने अपनी नृत्य प्रतिभा दिखाई। विद्यार्थी भाव्या ने अपने नृत्य से पुष्पांजलि अर्पित की। विद्यार्थी साक्षी, चिरन्य, पर्या, राध्या, बंदगी ने कीर्तनम के जरिए मंच पर प्रस्तुत हुईँ। गोगुला निलय में आद्या, भाव्या और संस्कृति ने अपनी नृत्य प्रतिभा को उजागर किया। जथिस्वरम में बॉबी ने अपनी नृत्यकला दिखाई। पारस थिल्लाना में में भरतनाट्यम गुरु तनय भट्टाचार्य विद्यार्थियों आद्या, भाव्य और संस्कृति के साथ मंच पर पहुंचे। भरतनाट्यम गुरु रोबिन ने चंद्रचूड़ पर अपनी प्रस्तुति दी। समर्पण में सुमन बिस्वास (मृदंगम) और सूरज पांडेय (बांसुरी) ने भी वाद्ययंत्रों के जरिए साथ निभाया। इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति जी, आशा मूर्ति जी, ऋचा मूर्ति जी, उषा गुप्ता जी, डा.प्रभाकर गुप्ता, डा. अनुज कुमार, डा.रीता शर्मा सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------