डायवर्जन के कारण लखनऊ हाईवे सूना, अयोध्या में बाहरी वाहनों का प्रवेश वर्जित
मवई/अयोध्या। अयोध्या जनपद की सीमा पर, खासकर एनएच-27 पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस द्वारा केवल लोकल वाहनों को ही अनुमति दी जा रही है, जबकि बाहरी वाहनों को प्रवेश नहीं मिल रहा।
सख्त जांच और बैरिकेडिंग
कल्याणी नदी पुल के पास रामसनेहीघाट और पटरंगा पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर सभी आने-जाने वाले वाहनों की सख्ती से जांच शुरू कर दी है। सिर्फ स्थानीय निवासियों को ही आधार कार्ड दिखाने पर जाने दिया जा रहा है। कुछ वाहन भिटरिया से दरियाबाद होते हुए, तो कुछ देवीगंज और हाजीपुर मवई के रास्ते अयोध्या की ओर जाने की कोशिश कर रहे हैं।
यात्रियों को हो रही परेशानी
मवई निवासी भूटानी यादव ने बताया कि दवा लेने लखनऊ गए थे, लेकिन वापसी में 5-6 घंटे जाम में फंसे रहे। इलाज के पर्चे दिखाने और पुलिस से काफी मिन्नतें करने के बाद ही उन्हें निकलने दिया गया।
व्यापारियों पर असर
हाईवे किनारे होटल चलाने वाले सुनील कश्यप ने बताया कि बाहरी वाहनों पर रोक के चलते व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दुकानदारी ठप हो गई है और घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है।
डायवर्जन और सख्त सुरक्षा व्यवस्था के कारण हाईवे पर यातायात सुस्त पड़ा है, जिससे यात्रियों और स्थानीय व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।