दादी की पुण्यतिथि पर मानवता की मिसाल: SGPGI में तीमारदारों को बांटे कंबल, जिला प्रशासन को भी सौंपे 250 कंबल

लखनऊ: इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री मुकेश सिंह ने अपनी दादी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर सेवा और संवेदना की एक अनुकरणीय पहल की। इस अवसर पर उनके पुत्र अंश आर्यन सिंह, पुत्री ऐशना सिंह, भतीजे आयुष और भतीजी वैष्णवी के साथ मिलकर SGPGI (संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान) के पार्किंग शेड में मरीजों के तीमारदारों और जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए गए।
कड़ाके की ठंड को देखते हुए सेवा भाव के तहत यह वितरण किया गया, जिससे अस्पताल परिसर में रात गुजारने वाले गरीब और मजबूर लोगों को राहत मिल सके। इसी क्रम में श्री मुकेश सिंह की ओर से जिला प्रशासन को भी 250 कंबल उपलब्ध कराए गए, जिन्हें सदर उप-जिलाधिकारी को सौंपा गया, ताकि ठंड से ठिठुर रहे जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई जा सके।

इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन मुकेश सिंह ने बताया कि 29 और 30 तारीख को भी 750 कंबल और वितरित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि आगे और आवश्यकता पड़ी तो अतिरिक्त कंबलों की व्यवस्था भी की जाएगी। इस सामाजिक पहल की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है और इसे मानवीय मूल्यों का सशक्त उदाहरण माना जा रहा है।


