उत्तर प्रदेशराज्य

आबकारी विभाग की नारकोटिक्स की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 18 फरवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल आबकारी विभाग की नारकोटिक्स की समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में नारकोटिक्स संबंधी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण करने, मुकदमों में प्रभावी पैरवी करने एवं मुक़दमों की मैपिंग कराने के निर्देश दिये गए।

बैठक में निर्देश दिए गए कि एन0डी0पी0एस0 के विगत 01 जनवरी 2023 से अब तक कितने मुकदमे हुये, उसमें से कितने दोष सिद्ध हुए, कितने दोष मुक्त हुए और कितने मुकदमे कोर्ट में विचाराधीन है, उसका ब्यौरा बनाकर अतिशीघ्र प्रस्तुत करें। निर्देश दिए गए कि पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही तथा प्रशासन द्वारा कृत कार्यवाही का भी विवरण प्रस्तुत किया जाए।

बैठक में निर्देश दिए गए कि जनपद में अफीम की खेती कहां-कहां होती है उसका भी विवरण बुकलेट में प्रस्तुत किया जाए, जिस पर बताया गया कि 633 काश्तकार अफीम की खेती करते हैं जो सरकार को ही अफीम उपलब्ध कराते हैं जो गाजीपुर फैक्ट्री में जाती है।

बैठक में बताया गया कि जो काश्तकार अफीम मानक के अनुरूप पैदावार नहीं करते हैं उसका पट्टा अगली बार के लिये निरस्त कर दिया जाता है, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि यह भी देखिये कि कहीं काश्तकार कम पैदावार का बहाना बनाकर ब्लैक तो नहीं कर रहे हैं इस दृष्टि पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। ड्रग के उपयोग से प्रभावित एरिया की जानकारी भी बुकलेट में दिया जाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, जिला नारकोटिक्स अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------