उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस हुआ सम्पन्न

 

बरेली , 21अगस्त । मुख्य विकास अधिकारी देवयानी की अध्यक्षता में कल किसान दिवस का आयोजन विकास भवन स्थित सभागार सम्पन्न हुआ।

मुख्य विकास अधिकारी ने किसान दिवस में आए किसानों की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित निस्तारण कराने के निर्देश दिये। जिला कृषि अधिकारी द्वारा विगत माह के किसान दिवसों में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में बिन्दुवार अवगत कराया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील बहेड़ी स्थित केशर शुगर मिल के बकाया गन्ना भुगतान के सम्बन्ध में जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया, जिस पर जिला गन्ना अधिकारी द्वारा गन्ने के बकाया भुगतान के सम्बन्ध में बताया गया है कि कृषकों का बकाया गन्ना भुगतान की कार्यवाही किया जाना सम्भव हो पायेगा।

किसान दिवस में कृषक छेदालाल गंगवार ग्राम पंडरी नौमहिला तहसील नबाबगंज द्वारा अवगत कराया गया है कि उनके क्षेत्र में आवारा पशुओं की संख्या काफी बढ़ गयी है, जिससे कृषकां की फसले बर्वाद हो रही है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में जो पशु आश्रय बने है उसमें पशुओं की संख्या काफी बढ़ गयी है तथा नये पशु आश्रय बनाये जा रहे है, जिससे आवारा पशुओं की संख्या में कमी आयेगी। कृषक चौ0 सोमवीर सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि कृषकों को सहकारी सोसाईटी से यूरिया डी0ए0पी0 खाद की किल्लत हो रही है और प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध नही है जिससे कृषकों को खाद के लिये कई-कई दिनों तक इन्तजार करना पड़ रहा है एवं खाद के साथ में कृषकों को जिंक जायम आदि उत्पाद जबरन टैग करके दिये जा रहे है। अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन (शंकर) प्रताप सिंह द्वारा पी0डब्लू0डी0 विभाग से अलीगंज सिरौली मार्ग को सही कराने का अनुरोध किया गया, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभाग को उक्त कार्य को पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

किसान दिवस में उपस्थित कृषि एवं कृषि से जुड़़े अनुशांगिक विभागों के अधिकारियों द्वारा उनके विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी कृषकों दी गयी। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक आर0एल0सागर द्वारा वर्तमान समय में धान की फसल में लग रहे पत्ता छेदक के बारे में तथा उससे कैसे बचा जाये की जानकारी दी गयी।

मुख्य विकास अधिकारी ने किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कृषकों से वार्ता कर एवं उनके पास जाकर 01 जियो टैग फोटो लें एवं कुछ समस्याओं का निस्तारण शासन स्तर से किया जाना है, जिसको समस्त अधिकारीगण स्वयं बात कर समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करें। साथ ही अवगत कराया गया कि अगले किसान दिवस में वह सर्वप्रथम पुरानी शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा उपरान्त ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।

किसान दिवस में कृषि विभाग, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, उद्यान विभाग, नलकूप विभाग, गन्ना विभाग सहित जनपद के प्रगतिशील कृषकगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट