मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस हुआ सम्पन्न
बरेली, 16 जनवरी। मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश की अध्यक्षता में कल किसान दिवस का आयोजन विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुआ।
मुख्य विकास अधिकारी ने किसान दिवस में आए किसानों की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित निस्तारण कराने के निर्देश दिये। उप कृषि निदेशक द्वारा विगत माह के किसान दिवसों में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में बिन्दुवार अवगत कराया गया।
उप कृषि निदेशक द्वारा सभी कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री कराये जाने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही बताया गया कि वह नजदीकी जन सेवा केन्द्र पर जाकर भी फार्म रजिस्ट्री करा सकते है एवं फार्म रजिस्ट्री होने के उपरान्त ही कृषकों को पी0एम0 किसान सम्मान निधि लाभ प्राप्त करने के साथ अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी और बताया कि कृषि यंत्रों के टोकन कृषक भाई कृषि विभाग के पोर्टल से 30 जनवरी 2025 तक निकाल सकते हैं।
वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ0 आर0एल0 सागर द्वारा कृषि से सम्बन्धित नवीन तकनीकी खेती के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए कृषकों को उन्नत खेती के बारे में जानकारी दी गई।
किसान दिवस में कृषि विभाग, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, उद्यान विभाग, नलकूप विभाग, गन्ना विभाग सहित जनपद के प्रगतिशील कृषकगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट