Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा महिला सशक्तिकरण पर भाषण एवं नाट्य प्रतियोगिताओं की मनमोहक प्रस्तुतियां अंतर महाविद्यालयी स्तर पर आयोजित

बरेली,04 फरवरी।महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन उत्कृष्टता केंद्र द्वारा महिला सशक्तिकरण पर भाषण एवं नाट्य प्रतियोगिताओं की मनमोहक प्रस्तुतियां अंतर महाविद्यालयी स्तर पर आयोजित की गयीं।
महामहिम कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं कुलपति प्रोफेसर के.पी.सिंह के संरक्षण में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस दिनांक 8 मार्च, 2025 के उपलक्ष्य के तारतम्य में महिला अध्ययन उत्कृष्टता केंद्र के द्वारा कल अंतर महाविद्यालयी भाषण एवं नाट्य प्रतियोगिताओं का आयोजन पांचाल प्रेक्षागृह एवं शिक्षा विभाग में किया गया।
भाषण प्रतियोगिता के विषय -दहेज प्रथा उन्मूलन, बाल विवाह पर प्रतिबंध, विकसित भारत की संकल्पना, वृद्धा आश्रम की जरूरत क्यों है?,कृषि क्षेत्र में महिलाओं का योगदान रहा।
प्रतियोगिता में 30 महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिनमें प्रथम स्थान पर बी.एड.विभाग, महात्मा ज्योतिबा फुले की स्वर्णिमा गुप्ता, द्वितीय स्थान पर गंगाशील महाविद्यालय के मोहम्मद जुनेद, तथा तृतीय स्थान पर दर्शनशास्त्र विभाग एमजेपी रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर की प्रगति मिश्रा रहीं। निर्णायक मंडल में डॉ.सुबोध धवन, डॉ.प्रेमपाल सिंह एवं डॉ. विजय सिंहाल रहे।

जनजातीय (एस.टी.) विद्यार्थियों के लिए के लिए अलग वर्ग बनाया गया ।
जिसमें प्रथम स्थान पर बीएड विभाग द्वितीय वर्ष के अभिषेक कुमार खरवार द्वितीय स्थान पर राजकीय महाविद्यालय बदायूं की मुस्कान राणा तृतीय स्थान पर लक्ष्य एकैडमी पुरनपुर की भावना सिंह राना रहीं।

नाट्य प्रस्तुति प्रतियोगिता के विषय -अहिल्याबाई होलकर, द्रोपती वस्त्रहरण, श्रवण कुमार की अपने माता-पिता के प्रति भक्ति, भारत मिलाप, भगवान श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन को दिया गया उपदेश, राम वनवास। इसमें प्रतिभागियों की संख्या 8 से 10 रही ।
इसमें प्रथम स्थान पर के.जी.कॉलेज मुरादाबाद रहा जिनका विषय अहिल्याबाई होल्कर द्वितीय स्थान पर महात्मा ज्योतिबा रुहेलखंड विश्वविद्यालय के संस्कृत केंद्र के प्रतिभागी रहे जिनका विषय द्रोपदी वस्त्र-हरण तथा तृतीय स्थान पर ज्योति कॉलेज बरेली ने अपनी प्रस्तुति राम वनवास पर दी।
कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागियों को महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय के कुल सचिव श्री संजीव कुमार एवं निर्णायक मंडल द्वारा पुरस्कृत किया गया। नाट्य प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल प्रो. रश्मि अग्रवाल ,प्रो सौरभ वर्मा,डा विमल कुमार इस प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी अंतर विश्वविद्यालय स्तर पर चौधरी चरण सिंह मेरठ विश्विद्यालय में प्रतिभाग करेंगे।
कार्यक्रम की संयोजक प्रोफेसर संतोष अरोरा एवं सदस्यगण डॉ.प्रिया सक्सेना, डॉ. प्रतिभा सागर, डॉ. इंद्रप्रीत कौर एवं डॉ.तृप्ति खरे, प्रो सुधीर कुमार वर्मा,प्रो.विजय बहादुर सिंह, डॉ.पवन कुमार डॉ.कीर्ति प्रजापति, डॉ.,प्रवीण तिवारी, डॉ.रामबाबू ,डॉ,.मीनाक्षी, रश्मि रंजन, डॉ विमल,डा सुरेश कुमार, डा अनीता त्यागी, डा अतुल कटियार , श्री तपन वर्मा एवं शिक्षा एवं इतिहास विभाग के समस्त शोधार्थी उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------