सीतापुर: पांच वर्षीय बेटी की हत्या के आरोप में पिता गिरफ्तार
सीतापुर, उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में पांच वर्षीय बेटी की हत्या के आरोप में पिता को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को इस मामले की जानकारी दी।
पहले की थी गुमशुदगी की शिकायत
पुलिस के मुताबिक, 40 वर्षीय मोहित मिश्रा ने 25 फरवरी को रामपुर मथुरा थाने में अपनी बेटी तनी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने दावा किया था कि बच्ची अचानक लापता हो गई है। लेकिन जांच के दौरान खुलासा हुआ कि मोहित ने ही अपनी बेटी की गला घोंटकर हत्या की और शव को गांव के बाहर खेत में फेंक दिया।
शव के टुकड़े बरामद, पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि
26 फरवरी को सरसों के खेत में बच्ची का पैर बरामद हुआ, जिससे पुलिस को शक हुआ। इसके बाद बच्ची के अन्य शरीर के हिस्से भी खेत से बरामद किए गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि बच्ची की मौत गला घोंटने से हुई थी।
बेटी के खेलने पर आया गुस्सा, कर दी हत्या
पूछताछ के दौरान मिश्रा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसका पड़ोसी रामू से विवाद था और उसने अपने बच्चों को रामू के घर न जाने की चेतावनी दी थी। लेकिन 25 फरवरी की शाम उसने तनी को पड़ोसी के घर जाते देखा, जिससे गुस्से में आकर उसने बेटी को मोटरसाइकिल पर बैठाया, सुनसान इलाके में ले जाकर गला घोंट दिया और शव खेत में फेंक दिया।
जंगली जानवरों ने शव को किया क्षत-विक्षत
हत्या के बाद बच्ची के शव को जंगली जानवरों ने क्षत-विक्षत कर दिया, जिससे मामला और पेचीदा हो गया। लेकिन पुलिस और विशेष अभियान समूह (SOG) की गहन जांच के बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया।