Featured NewsTop Newsउत्तर प्रदेशराज्य

टीचर्स वेलफेयर फंड के अंतर्गत रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के 15 शिक्षकों को आर्थिक सहयोग

बरेली, 13 दिसम्बर। माननीय कुलपति प्रो. के. पी. सिंह की अध्यक्षता में टीचर्स वेलफेयर फंड के अंतर्गत विश्वविद्यालय तथा सम्बद्ध महाविद्यालयों के 15 शिक्षकों को 20 लाख रुपये से अधिक की सहायता राशि प्रदान की गई है। टीचर्स वेलफेयर फंड से शिक्षकों को सम्मेलन एवं शोध-पत्र प्रस्तुति हेतु तथा बीमारी की स्थिति में चिकित्सकीय सहायता के लिए आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराया जाता है।

इस वर्ष हिन्दू कॉलेज मुरादाबाद के पाँच शिक्षक, डॉ. बृजेन्द्र सिंह, डॉ. हरिकेश कुमार, डॉ. उमेश कुमार सिन्हा, डॉ. ब्रजेश कुमार तिवारी एवं प्रो. आशुतोष; एमजीएम कॉलेज संभल के चार शिक्षक, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. भानु भास्कर, डॉ. राघवेन्द्र प्रताप सिंह एवं प्रो. निरंकर; जी एफ कॉलेज शाहजहांपुर के डॉ. सैयद मुश्ताक; वर्धमान कॉलेज के प्रो. जितेन्द्र वर्मा तथा विश्वविद्यालय परिसर के डॉ. एस. रामासामी एवं डॉ. प्रिया सक्सेना को यह सहायता प्रदान की गई।

इसके अतिरिक्त आरएसएम कॉलेज धामपुर के स्वर्गीय प्रो. चमन सिंह के परिवार तथा बरेली कॉलेज के स्वर्गीय प्रो. संजय मेहरोत्रा के परिवार को ढाई-ढाई लाख रुपये की सहायता राशि दी गई।

माननीय कुलपति प्रो. के. पी. सिंह जी की ओर से डॉ. अजय यादव और डॉ. सौरभ मिश्रा ने प्रो. संजय मेहरोत्रा की पत्नी श्रीमती नीलम मेहरोत्रा के निवास पर जाकर 2.5 लाख रुपये का चेक सौंपा। टीचर्स वेलफेयर फंड के माध्यम से शिक्षकों को न केवल सम्मेलन एवं शोध-पत्र प्रस्तुति के लिए सहयोग प्राप्त हो रहा है, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं के लिए भी महत्वपूर्ण आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------