टावर चौक पर लगी आग, देवघर में चार मंजिला कपड़े की दुकान जलकर खाक
देवघर। शहर के हृदयस्थल टावर चौक के पास स्थित एक फैशन वर्ल्ड नामक कपड़े की दुकान में बुधवार की देर रात भीषण आग लग गई। आग की चपेट में दुकान की सभी चार मंजिल पूरी तरह से आ गई है। बताया जाता है कि शार्ट सर्किट के कारण दुकान के नीचे तल्ले में आग लगी। ये देखते ही देखते पूरे चार मंजिला इमारत इस आग की चपेट में आ गया। यह चार मंजिला इमारत कपड़े का बड़ा शो-रुम है। इनमें पुरुष, बच्चे व महिला सभी का कपड़ा बिकता है। आग की तेज लपट दूर से ही शहर के दूसरे कोने में भी नजर आ रहा था।
दमकल की तीन गाड़ी मौके पर
धुआं के गुबार ने मानो पूरे आसमान को ढक दिया हो। आग की खबर सुनकर दमकल की टीम तीन गाड़ी लेकर मौके पर पहुंच गई। आग को काबू करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। एक राउंड के करीब पानी समाप्त हो जाने के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं किया जा सका था। ग्राउंड फ्लोर व पहली मंजिल का सारा सामान लगभग पूरी तरह से नष्ट हो चुका है। ऊपर की दोनों मंजिल की आग को बुझाने का प्रयास जारी है। प्रयास किया जा रहा है कि ये आग आसपास के दुकानों तक न फैले।


मार्केट एरिया होने से नुकसान लाखों में
जानकारी हो कि इस जगह पर आसपास काफी हाई राइज बिल्डिंग व दुकानें हैं। आग के कारण लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। तीन बजे सुबह तक दमकल की टीम आग बुझाने के काम में जुटी हुई थी। आग की लपट तेज होने के कारण दमकल की टीम को इसपर काबू करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घटनास्थल के आसपास काफी लोग भी जमे हुए हैं। लोगों को लगातार दूर रहने का निर्देश दिया जा रहा है।
