झारखंडराज्य

पहले FB पर की दोस्ती फिर वसूले लाखों रुपए…फोटो वायरल करने की भी दी धमकी, 2 बच्चों की मां ने युवक को ऐसे बनाया हनीट्रैप का शिकार

जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला ने एक युवक को हनीट्रैप का शिकार बनाया। वहीं, महिला युवक से लाखों की वसूली कर चुकी है।

महिला जिले के टेल्को थाना क्षेत्र की रहने वाली है। महिला के 2 बच्चे हैं। जानकारी के मुताबिक महिला ने सऊदी अरब में काम कर रहे युवक से पहले दोस्ती की। इसके बाद महिला ने युवक से 2.30 लाख वसूले। करीब 58,000 की ऑनलाइन शॉपिंग भी की। फिर महिला के कहने पर युवक ने सऊदी अरब में नौकरी छोड़ दी। युवक को सेटलमेंट के जो 2.30 लाख रुपये मिले थे। इसे भी महिला ने ले लिए।

इसके बाद महिला कोलकाता एयरपोर्ट से युवक को जबरन अपने साथ होटल ले गयी। वहां साथ में रहकर उसके पैसे ले लिए और अपनी दोनों की साथ की कुछ फोटो खींच कर अपने मोबाइल में सेव कर ली। अब महिला इन फोटो के जरिए युवक समेत पूरे परिवार को ब्लैकमेल कर रही है। फोटो वायरल करने की धमकी भी दे रही है।

मामले में युवक ने आदित्यपुर थाने में महिला के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है। कहा जा रहा है कि युवक आदित्यपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले मांझी टोला का रहने वाला है। 6 महीने पहले ही वह बीटेक की पढ़ाई पूरी कर सऊदी अरब के एक बड़े कंस्ट्रक्शन कंपनी में नौकरी लगा था।

---------------------------------------------------------------------------------------------------