उत्तर प्रदेश

आईवीआरआई में पांच दिवसीय सहयोगात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन


बरेली, 25 सितम्बर। संयुक्त निदेशालय प्रसार शिक्षा, आईसीएआर-भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जत नगर ने राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (मैनेज), हैदराबाद के सहयोग से पाँच दिवसीय “डिजिटल प्रसार में नवाचार” शीर्षक से पांच दिवसीय सहयोगात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में आईसीएआर-आईवीआरआई, इज्जतनगर के माननीय निदेशक सह कुलपति डॉ त्रिवेणी दत्त और विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक (आईसीटी), मैनेज, हैदराबाद डॉ के कृष्ण रेड्डी की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम की पाठ्यक्रम निदेशक डॉ रूपसी तिवारी हैं, जिन्हें आईसीटी आधारित अनुसंधान और प्रसार में बहुत बड़ा अनुभव है।
अपने संबोधन में आईवीआरआई के निदेशक डॉ त्रिवेणी दत्त ने प्रतिभागियों को प्रेरित किया कि डिजिटल प्रसार माध्यम वंचितों तक पहुंचने का एक माध्यम है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक (आईसीटी), मैनेज, हैदराबाद डॉ के कृष्ण रेड्डी ने इस अवसर पर कृषि और संबद्ध क्षेत्र में विकसित विभिन्न आईसीटी उपकरणों के बारे में बात की। उन्होंने प्रतिभागियों के साथ कृषि संसाधनों तक पहुंच के लिए वस्तुतः एकीकृत प्रणाली के बारे में चर्चा की।
संयुक्त निदेशक, प्रसार शिक्षा डॉ. रूपसी तिवारी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी और प्रतिभागियों से डिजिटल विस्तार सेवाओं के महत्व और आवश्यकता के बारे में बातचीत की। अपने व्याख्यान में, उन्होंने देश भर के विभिन्न डिजिटल विस्तार प्लेटफार्मों के बारे में बताया और कृषि के भविष्य को चलाने के लिए इन तकनीकी नवाचारों का उपयोग करने के लिए एक स्पष्ट रोडमैप प्रदान किया, जिससे तेजी से डिजिटल होती दुनिया में इसकी स्थिरता और विकास सुनिश्चित हो सके।
उद्घाटन समारोह डॉ. श्रुति, वैज्ञानिक, संयुक्त निदेशक प्रसार शिक्षा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन और डॉ. अमोल भालेराव, वैज्ञानिक, टीईसी-पुणे, आईसीएआर-आईवीआरआई के समापन भाषण के साथ समाप्त हुआ। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------