Top Newsदेशराज्य

देश भर में कोहरे का कहर! 75 से अधिक ट्रेनें चल रहीं लेट, एयरपोर्ट पर भी यात्री बेहाल

Weather News Today: घने कोहरे के कारण आज उत्तर भारत के कई इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात नजर आए। मौसम विभाग के अलर्ट के बीच सड़कों पर गिने-चुने वाहन ही चलते दिखे, जबकि ट्रेनें बेहद धीमी रफ्तार से चलती रहीं। दिल्ली एयरपोर्ट समेत जयपुर, लखनऊ और गोरखपुर एयरपोर्ट पर उड़ानों में देरी की खबरें सामने आई हैं। दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में 30 दिसंबर को घने कोहरे को लेकर जारी ऑरेंज अलर्ट का असर हर जगह दिखाई दिया। दिल्ली में 31 दिसंबर तक ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना है, जबकि 1 जनवरी को बादल छाने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश में नोएडा, गाजियाबाद और पश्चिमी यूपी के कई शहरों में घने कोहरे की सफेद चादर ने जनजीवन को प्रभावित किया। यूपी में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी है और 30 से ज्यादा जिलों में नो विजिबिलिटी की चेतावनी दी गई है।

सैटेलाइट तस्वीरों से क्या दिखा?
30 दिसंबर 2025 को मौसम विभाग द्वारा जारी सैटेलाइट इमेज के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, दक्षिणी उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दक्षिणी नेपाल, बिहार, उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तरी झारखंड, पूर्वी ओडिशा, पश्चिम बंगाल, दक्षिणी सिक्किम, असम, मेघालय, त्रिपुरा और बांग्लादेश में घना कोहरा और बादलों की मोटी परत छाई हुई है। कई जगहों पर दृश्यता लगभग शून्य है। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर तक घने से बहुत घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी 2026 तक कोहरे की चेतावनी है। जम्मू और उत्तरी मध्य प्रदेश में 30 दिसंबर को, जबकि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार में 5 जनवरी तक घना कोहरा बने रहने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश में 31 दिसंबर तक और असम, मेघालय, नागालैंड व मणिपुर में 3 जनवरी तक कोहरे का अलर्ट है। ओडिशा में 3 जनवरी तक और पश्चिम बंगाल में 31 दिसंबर से 3 जनवरी के बीच घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है।

75 से ज्यादा ट्रेनें लेट
रेलवे ने कोहरे के कारण देरी से चल रही 75 से अधिक ट्रेनों की सूची जारी की है। इसमें राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें भी शामिल हैं। दिल्ली, आगरा, लखनऊ, कानपुर समेत कई स्टेशनों पर ट्रेनें रोकी गई हैं। देरी 2-3 घंटे से लेकर 12 घंटे तक की बताई जा रही है।

दिल्ली एयरपोर्ट की एडवाइजरी
दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए फ्लाइट स्टेटस चेक करने के बाद ही एयरपोर्ट आने की सलाह दी है। सुबह के समय कई उड़ानों में देरी हुई, हालांकि सुबह 8 बजे के बाद पालम में दृश्यता 350 मीटर और सफदरजंग में 200 मीटर तक बेहतर हुई।

कोल्ड डे और शीत लहर का अलर्ट
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में 31 दिसंबर तक कोल्ड डे से लेकर गंभीर शीत दिवस के हालात बने रह सकते हैं। हिमाचल प्रदेश में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को, जबकि उत्तराखंड में 29 और 30 दिसंबर को शीत लहर का अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी 30-31 दिसंबर तक शीत लहर चलने की प्रबल संभावना है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------