रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के तीसरे दिन लोक गायन प्रतियोगिता आयोजित
बरेली, 08 दिसम्बर। राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड द्वारा एमजेपी रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के तीसरे दिन लोक गायन की प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही माई भारत एवं सोशल मीडिया विषय पर बौद्धिक सत्र आयोजित कर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
बरेली के महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में एनएसएस द्वारा आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के तीसरे दिन शिविर की शुरुआत अहले सुबह प्रभात फेरी से की गई। प्रभात फेरी में झारखंड एवं बिहार की अगुआई में सभी वॉलंटियर्स को लाइन बद्ध कराते हुए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सोमपाल सिंह, शिविर निदेशक समरदीप सक्सेना, युवा अधिकारी राजेश तिवारी, राज्य समन्वयक राहुल परिहार, हरियाणा के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. हेमंत मिश्रा, झारखंड के डॉ. कमलेश सिन्हा, मध्य प्रदेश के नौवेन्द्र सिंह रावत, उड़ीसा के डॉ. महेंद्र धारूआ समेत कुल 12 राज्यों के कार्यक्रम पदाधिकारी और उनके वॉलंटियर्स उपस्थिति थे। इसके पश्चात अटल सभागार में लोक गायन की सांस्कृतिक प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। इस मौके पर विभिन्न राज्यों के वॉलिंटियर्स ने अपने-अपने राज्यों की खूबियां और विशेषताओं को संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया। वॉलिंटियर्स द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न सांस्कृतिक गायन से शमां बांध रहा। लोक गायन की सांस्कृतिक प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में डॉक्टर ज्योति पांडेय, डॉक्टर लक्ष्यलता प्रजापति, डॉक्टर प्रीति सिंह शामिल थे। सांस्कृतिक लोक गायन प्रतियोगिता का संचालन डॉ. कमलेश सिन्हा ने किया।कार्यक्रम के दूसरे सत्र में बौद्धिक सत्र प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर माई भारत पोर्टल और सोशल मीडिया विषय पर डॉक्टर नीरज कुमार ने विस्तृत रूप से व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा की माई भारत पोर्टल का लाभ युवाओं को मिल रहा है। आने वाले समय में युवाओं को माय भारत पोर्टल का विशेष लाभ मिलेगा। सांध्य कालीन के सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र कुमार, ए.सी.जे.एम., जिला न्यायालय, बरेली एवं विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ. के.पी. सिंह ने उक्त सत्र की अध्यक्षता की। इस मौके पर डॉ शारदा गौतम, डॉ सुनील शर्मा, सत्यम केशरी आदि उपस्थित थे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट