राजकुमार कॉलेज राजकोट के पूर्व विद्यार्थियों ने अपने पूर्व गुरु जनों को याद कर सम्मानित किया
राजकोट। 155 वर्ष पुरानी संस्था राजकुमार कॉलेज राजकोट के ओल्ड आरकेसीएन एसोसिएशन द्वारा कॉलेज के पूर्व शिक्षकों को सम्मानित करते हुए अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया। इस सम्मान समारोह में लगभग डेढ़ सौ से अधिक वर्तमान एवं पूर्व शिक्षकों को सम्मानित किया गया संभवत राजकुमार कॉलेज राजकोट पहला देश का कॉलेज होगा जहां पूर्व छात्रों द्वारा अपने शिक्षकों को याद किया गया और उनका सम्मान किया गया हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजकोट राजघराने के प्रमुख ठाकुर साहब मांधाता सिंह ने कहा की राजकुमार कॉलेज देश के चुनंदी पब्लिक स्कूलों में से एक है जहां अपनी विरासत को बनाए रखने के लिए दिन प्रतिदिन प्रयास किए जाते हैं। निर्धारित शिक्षा पद्धति सभी जगह एक हो सकती है लेकिन राजकुमार कॉलेज राजकोट में छात्र छात्राओं को सही मायने में एक अच्छा नागरिक बनाने के लिए यहां के गुरुजन दिन प्रतिदिन एक करते हैं उन्होंने अपने संबोधन में कहा की राजकुमार कॉलेज राजकोट की परंपरा रही है कि अपने छात्राओं में परिस्थितियों से लड़ने खेलकूद आदि के द्वारा भाईचारा समझ नैतिकता के साथ-साथ उनका छात्र सर्विंग विकास करना जिसके लिए इस संस्था के पूर्ण गुरु जनों ने बिना किसी भेदभाव बिना किसी लालच अपना पूरा पूरा योगदान दिया है उसी का परिणाम है की राजकुमार कालेज राजकोट 155 साल से अभी तक अपनी प्रतिष्ठा दर विद्यालयों में से एक है जहां सीसी की चारों विंग की ट्रेनिंग दी जाती है