शाहजहांपुर: ट्रक की टक्कर से पलटी मैजिक, तीन महिलाओं समेत चार की मौत, 16 घायल
शाहजहांपुर: बदायूं-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर बुधवार रात थाना कलान क्षेत्र के बिचौला और मदनपुर गांव के बीच दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रक ने मैजिक वाहन को टक्कर मार दी, जिससे मैजिक पलट गई। इस हादसे में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए कलान सीएचसी भेजा, जहां से सभी को फर्रुखाबाद रेफर कर दिया गया। मृतकों में हरदोई, सीतापुर और लखीमपुर खीरी के लोग शामिल हैं।
हरियाणा जा रहा था मैजिक, रात में हुआ हादसा
मैजिक वाहन सीतापुर से हरियाणा की ओर जा रहा था, जिसमें कुल 20 लोग सवार थे, जिनमें महिलाएं, बच्चे और पुरुष शामिल थे। रात करीब 11:15 बजे बिचौला और मदनपुर के बीच ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मैजिक पलट गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
मृतकों की पहचान
1. श्यामवती (60 वर्ष) पत्नी मोहनलाल, निवासी कछलिया, थाना टडियावा, हरदोई 2. शर्मीला (26 वर्ष) पत्नी अरुण, निवासी फकरपुर, थाना महौली, सीतापुर
3. लवकुश (30 वर्ष) पुत्र नीलकंठ, निवासी फकरपुर, थाना महौली, सीतापुर
4. रामकुमारी (35 वर्ष) पत्नी महेन्द्र, निवासी सिद्धपुर, थाना कितौला, लखीमपुर खीरी
घायलों की सूची:
1. रोशन (48 वर्ष) पुत्र प्रसादी, निवासी नवदिया, थाना पिसावा, सीतापुर
2. ठाकुर प्रसाद (35 वर्ष) पुत्र नत्थू लाल, निवासी फकरपुर, थाना पिसावा, सीतापुर
3. संध्या (6 वर्ष) पुत्री अरुण
4. सूर्यांश (2.5 वर्ष) पुत्र अरुण
5. संगम (32 वर्ष) पुत्र लालता प्रसाद, निवासी रूकदीनपुर, थाना पिसावा, सीतापुर 6. अरुण (26 वर्ष) पुत्र राजकुमार, निवासी महौली, सीतापुर
7. छोटी बिटिया (30 वर्ष) पत्नी राहुल प्रसाद, निवासी रमुआपुर, थाना महौली, सीतापुर
8. रितिका (5 वर्ष) पुत्री राहुल प्रसाद
9. रजनेश (25 वर्ष) पुत्र ब्रिजू, निवासी जलालपुर, थाना महौली, सीतापुर
10. रेखा (25 वर्ष) पत्नी दिनेश, निवासी वजीरपुर, थाना पिसावा, सीतापुर
11. शिवानी (8 वर्ष) पुत्री दिनेश
12. रामू (4 वर्ष) पुत्र दिनेश
13. उपेन्द्र सिंह (40 वर्ष) पुत्र ऋषिपाल, निवासी मड्डैया, थाना मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी
14. गोलू (10 वर्ष) पुत्र महेन्द्र, निवासी सिद्धपुर, थाना कितौला, लखीमपुर खीरी
15. अरुण (20 वर्ष) पुत्र जगराम, निवासी अयारी, थाना टडियावा, हरदोई
16. कमलकिशोर (10 वर्ष) पुत्र रामू, निवासी कछलिया, थाना टडियावा, हरदोई
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य किया
रात करीब 11:30 बजे घटना की सूचना मिलते ही थाना कलान पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत पीएचसी कलान ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जनपद चिकित्सालय फर्रुखाबाद रेफर कर दिया गया।
ट्रक चालक फरार, जांच जारी
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस हादसे ने एक बार फिर हाईवे पर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग की भयावह स्थिति को उजागर कर दिया है।