Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

एसआरएमएस रिद्विमा में चतुर्थ रंग महोत्सव 13 अक्टूबर से प्रारंभ


बरेली,12 अक्टूबर। श्री राममूर्ति स्मारक रिद्धिमा (A Centre of Performing & Fine Arts) में सात दिवसीय थिएटर फेस्टिवल इन्द्रधनुष 2024- चतुर्थ रंग महोत्सव 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर के बीच आयोजित किया जाएगा। इसमें देश के नामचीन थिएटर ग्रुप अपने सुप्रसिद्ध नाटकों का मंचन करेंगे। यह जानकारी एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन श्री देव मूर्ति जी ने दी। उन्होंने कहा कि देश की साझा विरासत को संजोने और उसे पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से वर्ष 8 फरवरी 2021 को बरेली में स्थापित श्री राममूर्ति स्मारक रिद्धिमा (A Centre of Performing & Fine Arts) ने शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय और सुगम संगीत, नाट्य कला, ललित कला एवं रंगमंच के क्षेत्र में अपनी पहचान बना ली है। नाटकों के मंचन के साथ ही यहां पर शास्त्रीय संगीत और शास्त्रीय नृत्य से संबंधित बसंतोत्सव, राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिताओँ का आयोजन निर्वाध रूप से जारी है। थिएटर प्रेमियों के लिए श्री राममूर्ति स्मारक रिद्धिमा (A Centre of Performing & Fine Arts) सात दिवसीय थिएटर फेस्टिवल इन्द्रधनुष 2024- चतुर्थ रंग महोत्सव आयोजित कर रहा है। इसका आगाज 13 अक्टूबर को अश्वनी कुमार लिखित नाटक ‘अंतः स्मरण’ से होगा। जबकि समापन 19 अक्टूबर को हबीब तनवीर लिखित सुप्रसिद्ध नाटक ‘चरणदास चोर’ से किया जाएगा। सभी नाटक सवा घंटे की अवधि के होंगे और इनका आरंभ प्रति दिन शाम 5.15 बजे आरंभ होगा। इसकी विस्तृत जानकारी श्री राममूर्ति स्मारक रिद्धिमा (A Centre of Performing & Fine Arts) की वेबसाइट www.srms.ac.in/riddhima पर ली जा सकती है। थिएटर प्रेमी इसी साइट से आनलाइन अपनी सीट रिजर्व करवा सकते हैं। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------