Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली में स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस समारोह का आयोजन

बरेली,15 फरवरी । महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा कल स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम में माननीय कुलाधिपति ऑनलाइन जुड़ीं। विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र की छात्राओं द्वारा वंदे मातरम, पर्यावरण गीत तथा कुल गीत का गायन किया गया। अतिथियों का स्वागत माननीय कुलपति महोदय द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। इसके पश्चात माननीय कुलाधिपति द्वारा विश्वविद्यालय में गोल्डन जुबली गेट का आनलाइन शिलान्यास किया गया। कुलपति महोदय द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वर्ण जयंती उद्बोधन दिया गया तथा इसके साथ ही साथ विश्वविद्यालय की स्वर्ण जयंती डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन भी किया गया जिसके माध्यम से विश्वविद्यालय के स्वर्णिम इतिहास और प्रगति को दर्शाया गया। माननीय कुलाधिपति महोदय द्वारा उपाधि प्राप्तकर्ताओं एवं स्वर्ण पदक विजेताओं को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए तथा विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के खेलों में विजेता खिलाड़ियों को खेल पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

श्रीमती रजनी तिवारी मान.राज्य मंत्री उच्च शिक्षा द्वारा विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बी.एल. वर्मा ,मान. राज्य मंत्री सामाजिक न्याय एवं सहकारिता, उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, भारत सरकार द्वारा अपने उद्बोधन में विश्वविद्यालय को स्वर्ण जयंती के अवसर पर बधाई व शुभकामनाएं दी गईं ।

माननीय कुलाधिपति महोदया द्वारा स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर जारी की गई स्वर्ण जयंती स्मारिका का विमोचन किया गया। कुलाधिपति महोदय ने अपने उद्बोधन में विश्वविद्यालय को स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस की बधाई दी ।

कुलपति महोदय द्वारा कुलाधिपति , मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम का समापन सामूहिक राष्ट्रगान से हुआ। मंच संचालन सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कुलसचिव श्री संजीव कुमार, डीन अकादमिक प्रो.एस.के.पाण्डेय, डी.एस डब्ल्यू प्रो.पी.बी.सिंह, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ.ज्योति पाण्डेय, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी प्रो. एस.एस.बेदी, मीडिया प्रभारी डॉ.अमित सिंह, संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, प्राचार्य, विश्वविद्यालय परिसर एवं महाविद्यालयों के शिक्षक कर्मचारीगण , विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------