गोंडा: आठवीं की छात्रा ने सीएम को बताया जिले का इतिहास, योगी आदित्यनाथ ने की तारीफ
गोंडा: जिले के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेसिक शिक्षा विभाग की उपलब्धियों से बेहद प्रसन्न नजर आए। कक्षा आठ की छात्रा ने गोंडा का इतिहास सुनाया, तो दूसरी छात्रा ने रोबोट बनकर सीएम को एआई तकनीक समझाई। दोनों छात्राओं की प्रतिभा देखकर मुख्यमंत्री गदगद हो गए और उनकी खूब सराहना की।
सीएम ने की छात्राओं की हौसला अफजाई
बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को ऋण वितरण करने गोंडा पहुंचे थे। इस दौरान स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग का भी एक स्टाल लगा था। जब सीएम योगी इस स्टाल पर पहुंचे, तो वहां एआरपी राखाराम गुप्ता के साथ झंझरी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर ईंधा की छात्रा प्रिंसी तिवारी और उच्च प्राथमिक विद्यालय पथवलिया की छात्रा महक मौजूद थीं।
छात्राओं की प्रस्तुति से खुश हुए मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने प्रिंसी तिवारी से जिले के इतिहास से जुड़ा सवाल किया, तो उसने गोंडा का गौरवशाली इतिहास सुनाया। वहीं, जब महक से एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीक पर सवाल किया, तो उसने बिना झिझक रोबोट के जरिए पूरी प्रक्रिया समझाई।
इंटेलिजेंस आर्टिफिशियल लैब की जानकारी पर सीएम हुए गदगद
इस दौरान एआरपी राखाराम गुप्ता ने मुख्यमंत्री को बताया कि गोंडा में पहली इंटेलिजेंस आर्टिफिशियल लैब स्थापित की गई है। इस जानकारी से मुख्यमंत्री बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने छात्राओं को शाबाशी दी व उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।
सीएम को भेंट किया गया ‘गोंडा गौरव गीत’
छात्राओं ने मुख्यमंत्री को खंड शिक्षा अधिकारी झंझरी डॉ. समय प्रसाद पाठक द्वारा लिखा ‘गोंडा गौरव गीत’ का मोमेंटो भी भेंट किया। मुख्यमंत्री ने इसे सहर्ष स्वीकार किया और छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।