क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर, लखनऊ में खेले जाएंगे IPL के 7 मैच
लखनऊ: लखनऊ के क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। जहां, IPL 2025 के एक, दो नहीं बल्कि सात मैच इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स एक अप्रैल को लखनऊ में पहला मैच खेलेगी। अप्रैल महीने में कुल पांच मैच खेले जाएंगे। जिनमें 4 अप्रैल, 12, 14 और 22 अप्रैल को आईपीएल मैच खेल जाएगा। वहीं 9 मई और 18 मई को भी लखनऊ में आईपीएल के मैच खेले जाएंगे। जिसको लेकर क्रिकेट प्रेमियों में भयंकर उत्साह देखने को मिल रहा हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत के नेतृ्त्व में LSG लखनऊ में अपना पहला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ एक अप्रैल को खेलेगी। इसके बाद 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और 12 अप्रैल को गुजरात टाइटंस से दो-दो हाथ करेगी। 14 अप्रैल को अपने घरेलू मैदान लखनऊ सुपर जायंट्स चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी और 22 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से लोहा लेगी। नौ मई को विराट की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से पंत की सुपर जायंट्स भिड़ेगी। 18 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स अपने घरेलू मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद से दो-दो हाथ करेगी।
25 मार्च से IPL की शुरुआत
बता दें कि आईपीएल 2025 की शुरूआत 25 मार्च से होगी। पहला मैच ईडन गार्डन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। 65 दिन चलाने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमें 13 शहरों में कुल 74 मैच खेलेंगी। प्लेऑफ के सारे मैच कोलकाता और हैदराबाद में खेले जाएंगे। क्वालिफायर 1 हैदराबाद में और क्वालिफायर 2 कोलकाता में खेला जाएगा।