रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर! कोहरे से नहीं प्रभावित होंगी ट्रेनें, रेलवे का वॉर रूम तैयार

Railway News: घने कोहरे में भी ट्रेनों का परिचान सुचारू रखने के लिए रेलवे ने बड़े कदम उठाए हैं। उत्तर भारत में बढ़ते कोहरे के कारण ट्रेन परिचालन प्रभावित नहीं हो, उसके लिए रेलवे ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर कई अहम निर्णय लिए हैं। रेलवे बोर्ड का कहना है कि यात्रियों को कम-से-कम परेशानी हो और ट्रेनें समय पर चलती रहें, इसे सुनिश्चित करने के लिए जोनल रेलवे और आईआरसीटीसी अलर्ट मोड पर है।
रेलवे बोर्ड ने उत्तरी रेलवे, उत्तर-पूर्व रेलवे और उत्तर-मध्य रेलवे के महाप्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि वे ट्रेनों की रियल टाइम मॉनिटरिंग करें। किसी भी समस्या का तुरंत समाधान सुनिश्चित करें। साथ ही दिल्ली, लखनऊ, मुरादाबाद, बनारस और प्रयागराज के मंडल रेल प्रबंधकों को भी ट्रेनों की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखने और यात्रियों से जुड़ी सभी समस्याओं को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। खासकर खानपान (कैटरिंग) से जुड़ी दिक्कतों का तत्काल समाधान करना है।
वंदे भारत और शताब्दी के लिए स्पेयर रेक
कोहरे के दौरान ट्रेनों की समय पर शुरुआत सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस और शताब्दी ट्रेनों के लिए स्पेयर रेक उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। नई दिल्ली–वाराणसी सेवा को समय पर शुरू करने के लिए किया जा रहा है। उत्तरी रेलवे के पास उपलब्ध एक 20 कोच वाली रेक को मेंटेनेंस स्पेयर के रूप में रखा गया है, जिससे जरूरत पड़ने पर तुरंत इस्तेमाल हो सके। 16 कोच वाली वंदे भारत को मजबूत करने के लिए पश्चिम-मध्य रेलवे से एक 20 कोच की रेक को उत्तरी रेलवे भेजा जा रहा है। पूर्व मध्य रेलवे और दक्षिणी रेलवे में उपलब्ध कोचों से एसी रेक तैयार की जा रही हैं, जिससे देरी से चल रही ट्रेनों को समय पर रवाना किया जा सके।

यात्रियों की सुविधाओं पर खास ध्यान
रेलवे ने सुनिश्चित किया है कि स्पेयर रेक में यात्रियों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो। IRCTC द्वारा खानपान की समुचित व्यवस्था की जाएगी। OBHS और Linen (बिस्तर) की व्यवस्था स्पेयर रेक के लिए सुनिश्चित की जाएगी।
रेलवे बोर्ड और IRCTC की निगरानी
रेलवे बोर्ड खुद ट्रेनों की निगरानी कर रहा है। जरूरत पड़ने पर तत्काल निर्णय लिए जा रहे हैं। वहीं, IRCTC में विशेष वार रूम को सक्रिय किया गया है। यहां से ट्रेनों और कैटरिंग से जुड़ी परेशानियों पर उसी समय कार्रवाई हो रही है।

