Good News: अब बीमारी नहीं बनेगी कर्ज की वजह, इस दिन से हर पंजाबी को मिलेगा 10 लाख का फ्री इलाज

चंडीगढ़: पंजाब के लोगों को अब गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए अपनी जमा-पूंजी खर्चने या कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। राज्य की मान सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम उठाते हुए 15 जनवरी से 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की योजना शुरू करने का फैसला किया है। सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और ‘आप’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल इस महात्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ करेंगे, जो राज्य के स्वास्थ्य ढांचे की तस्वीर बदल देगी।

सरकार का लक्ष्य इस योजना के जरिए पंजाब की पूरी 3 करोड़ आबादी को स्वास्थ्य सुरक्षा घेरे में लाने का है। योजना की प्रक्रिया को बेहद सरल रखा गया है ताकि हर जरूरतमंद इसका लाभ आसानी से उठा सके। इसके लिए किसी लंबी-चौड़ी कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं होगी; केवल पंजाब का आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड दिखाकर कोई भी नागरिक इसमें अपना पंजीकरण करा सकेगा। पंजीकरण की सुविधा के लिए राज्य भर के शहरों और गांवों में 9 हजार से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे। मंत्री ने आश्वस्त किया है कि नामांकन होते ही मरीज इलाज का पात्र बन जाएगा, भले ही स्मार्ट कार्ड बनकर घर पहुंचने में 10 से 15 दिन का वक्त लगे।

इस योजना की सबसे बड़ी खासियत इसकी व्यापकता है। इसमें आय या वर्ग की कोई बंदिश नहीं है- आम जनता के साथ-साथ सरकारी कर्मचारी और पेंशनर भी इसके दायरे में आएंगे। डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि अक्सर देखा गया है कि घर के किसी कमाने वाले सदस्य की गंभीर बीमारी पूरे परिवार को आर्थिक रूप से तोड़ देती है और परिवार कर्ज के बोझ तले दब जाता है। यह योजना ऐसे ही परिवारों के लिए ढाल बनेगी। सरकार ने अगले 4 महीनों के भीतर पूरे राज्य के 65 लाख परिवारों के कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा है, ताकि पंजाब का हर नागरिक बेफिक्र होकर अपना इलाज करवा सके।

