Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

गोरखपुर: युवक ने दादा-दादी समेत तीन की बेरहमी से हत्या, शवों के पास बैठा रहा आरोपी

गोरखपुर – उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के झंगहा क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार सुबह रामदयाल नामक युवक ने अपने दादा, दादी और बड़े दादा की धारदार हथियार से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह शवों को एक जगह इकट्ठा कर उनके पास ही बैठा रहा।

फावड़े से किया निर्मम हमला

पुलिस के मुताबिक, कोईरान टोला, मोतीराम अड्डा निवासी रामदयाल सुबह करीब 6 बजे सोकर उठा और अचानक फावड़ा उठा लिया। उसने सबसे पहले घर की भैंस पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। जब उसके दादा कुबेर ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने उन पर भी जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

बड़े दादा और दादी भी बने शिकार

चीख-पुकार सुनकर बड़े दादा साधु मौर्य (75) वहां पहुंचे, लेकिन रामदयाल ने उन पर भी हमला कर दिया। इसके बाद उसने दादी (कुबेर की पत्नी) को भी बेरहमी से मार डाला। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

शवों को एक जगह इकट्ठा कर बैठा रहा

हत्या के बाद आरोपी ने तीनों शवों को खेत से उठाकर रास्ते में एक जगह रखा और वहीं बैठा रहा। ग्रामीणों ने जब यह खौफनाक नजारा देखा तो पुलिस को सूचना दी।

आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी रामदयाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में इस्तेमाल फावड़ा बरामद कर लिया गया है।

मानसिक बीमारी की आशंका

गांव वालों का कहना है कि रामदयाल मानसिक रूप से अस्वस्थ था, हालांकि पुलिस अभी मामले की गहराई से जांच कर रही है। इस घटना के बाद पूरे गांव में डर और सन्नाटा पसरा हुआ है।