Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगापुरम में कार्यरत सपोर्ट स्टाफ ज्योति प्रकाश के विरूद्ध थाना इज्जतनगर में सरकारी दस्तावेजों के रख-रखाव में लापरवाही पर प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा प्राथमिकी करायी गयी दर्ज

बरेली,13नवम्बर।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह ने अवगत कराया है कि नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगापुरम में कार्यरत सपोर्ट स्टाफ ज्योति प्रकाश के विरूद्ध थाना इज्जतनगर में सरकारी दस्तावेजों के रख-रखाव में लापरवाही बरतने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।

उन्होंने बताया कि नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गंगापुरम में सीपीएमयू यूनिट स्थापित की गयी है, जिसमें समस्त नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कार्यरत शहरी आशाओं के भुगतान सम्बन्धी वाउचरों का रिकार्ड संरक्षित करके रखा जाता है। जिसके क्रम में वहां स्टोर रूम में प्रत्येक माह के बाउचर सुरक्षित रखे जा रहे थे, परन्तु जब जनपद स्तर पर माह जुलाई 2025 एवं अगस्त 2025 के वाउचर मंगाने के लिए एन.यू. एच.एम. कार्यालय से सपोर्ट स्टाफ को भेजा गया वहां जाकर सपोर्ट स्टाफ ने बताया कि माह जुलाई 2025 के समस्त बाउचर एवं माह अगस्त 2025 के 100 वाउचर कम पाये गये, जिसके बाबत नोडल अधिकारी एन०यू०एच०एम०, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर एवं सी०सी०पी०एम० द्वारा जब स्टोर रूम देखा गया तो वहां माह जुलाई 2025 एवं अगस्त 2025 के अतिरिक्त सभी माह के वाउचर पाये गये।

उक्त पर प्रथम दृष्टया नोडल अधिकारी द्वारा केन्द्र के सभी स्टाफ से पूछताछ की गयी तो शंका सपोर्ट स्टाफ ज्योति प्रकाश पर ही गयी। सपोर्ट स्टाफ ज्योति प्रकाश से कड़ाई से पूछा गया तो उसने स्वीकार किया कि आशा के भुगतान वाउचर उसके द्वारा ही चलते फिरते कबाड़ी को बेचे गये जिसके बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के द्वारा थाना इज्जत नगर में सरकारी दस्तावेजों के रखरखाव में लापरवाही बरतने पर सपोर्ट स्टाफ ज्योति प्रकाश के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सकसेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------