प्याज की कीमत कम करने जा रही सरकार, क्या महाराष्ट्र चुनाव पर पड़ेगा असर?
नई दिल्ली : प्याज की बढ़ती कीमतों को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. सरकार आज (5 सितंबर) से 35 रुपये किलो (Rs 35 per kg) के भाव से प्याज की बिक्री करने जा रही है. नेफेड (NAFED) और नेशनल कॉपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) आज से इस दाम पर प्याज बेचेंगे. उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी आज दिल्ली के कृषि भवन से नेफेड और एनसीसीएफ की प्याज वैन को रवाना करेंगे. दिल्ली-NCR की बात की जाए तो NCCF यहां 38 जगहों पर सस्ते प्याज की बिक्री करेगा.
सरकार का यह फैसला कई मायनों में महत्वपूर्ण है. सरकार ने आम आदमी को राहत देने के लिए यह कदम उठाया है, लेकिन इससे मार्केट में प्याज के दाम कम हो जाएंगे, जिसका सीधा नुकसान किसानों को झेलना पड़ सकता है. प्याज का उत्पादन करने वाले सबसे बड़े राज्य महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक हैं. वहीं, लोकसभा चुनाव में प्याज की कीमत के मुद्दे पर BJP और उसके सहयोगियों को पहले ही बड़ा राजनीतिक झटका लग चुका है. ऐसे में देखना होगा कि सरकार के इस फैसले का महाराष्ट्र चुनाव पर क्या असर पड़ता है?
महाराष्ट्र के प्याज उत्पादक संगठन के चेयरमैन भारत दिघोले के मुताबिक,’बफर स्टॉक बढ़ाकर सरकार संदेश देती है कि वो किसानों के हित के लिए प्याज खरीद रही है. लेकिन असल में यह स्टॉक ही किसानों के लिए परेशानी का कारण बन जाता है. जब दाम बढ़ने शुरू होते हैं, तब इस स्टॉक को बाहर निकालकर सरकार दाम गिरा देती है. सरकार अब यही करने जा रही है. लगता है कि केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव में प्याज की कीमतों पर नजर आई किसानों की नाराजगी से कोई सबक नहीं लिया है.’