उ.प्र.की राज्यपाल एवं कुलाधिपति महामहिम श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति को विश्वविद्यालय के कुशल संचालन हेतु बधाई दी
बरेली , 03 अगस्त। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के पी सिंह ने कल लखनऊ जाकर राजभवन में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति महामहिम श्रीमती आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की । इस दौरान कुलपति महोदय द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदया को उनके कार्यकाल के विस्तार हेतु शुभकामनाएं एवं बधाई दी। कुलपति जी ने इसके साथ ही रुहेलखंड विश्वविद्यालय में चल रहे विभिन्न शैक्षणिक शोध एवं विस्तार कार्यों के विषय में अवगत कराया गया।

महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति जी को विश्वविद्यालय के कुशल संचालन हेतु बधाई एवं इसे और बेहतर बनाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट