Wednesday, November 12, 2025
Latest:
Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

गोयल कैंपस के छात्रों ने लिया पक्षी अवलोकन एवं आर्द्रभूमि जागरूकता कार्यक्रम में भाग

सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, गोएल कैंपस छात्रों के लिए समय – समय पर जागरूकता हेतु भिन्न -भिन्न अभियान आयोजित करता रहता है इसी श्रृंखला में गोयल कैंपस के छात्रों ने 9 नवम्बर 2025 को बाराबंकी स्थित कमरावां ( सारस क्रेन की भूमि के रूप में प्रसिद्ध ) में पक्षी अवलोकन एवं आर्द्रभूमि जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन डब्लू. एल. सी.द्वारा ग्राम पंचायत पाटमऊ एवं वन विभाग, बाराबंकी के सहयोग से किया गया।
सुबह के समय छात्रों ने विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों को देखा और उनके प्राकृतिक आवासों के बारे में जाना और पक्षियों के मधुर कलरव का आनंद लिया।इस गतिविधि का उद्देश्य आर्द्रभूमियों के संरक्षण और पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता के प्रति जागरूकता फैलाना था।विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रीना पाठक ने छात्रों को प्रकृति का सूक्ष्म अवलोकन करने और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

---------------------------------------------------------------------------------------------------