Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

एमजेपी रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में सीएसआईटी विभाग द्वारा भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन

बरेली,18 दिसम्बर। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET) में कंप्यूटर साइंस एवं इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र के नवप्रवेशी छात्रों के स्वागत में एक भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित अटल ऑडिटोरियम, एमजेपीआरयू में उत्साह, उमंग और सांस्कृतिक रंगों के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस गरिमामयी अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के. पी. सिंह की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम में डीन डॉ. अर्चना गुप्ता, विभागाध्यक्ष प्रो. विनय ऋषिवाल, विश्वविद्यालय के मुख्य प्रॉक्टर प्रो. रविंद्र सिंह, प्रॉक्टर प्रो. अख्तर हुसैन सहित कंप्यूटर साइंस एवं इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग के अनेक वरिष्ठ एवं युवा शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत रूप से दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ, जिसके पश्चात अतिथियों ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। अपने अध्यक्षीय संबोधन में कुलपति प्रो. के. पी. सिंह ने कहा कि तकनीकी शिक्षा के इस दौर में कंप्यूटर साइंस और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का महत्व निरंतर बढ़ रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे न केवल अकादमिक ज्ञान अर्जित करें, बल्कि नवाचार, शोध एवं उद्यमिता की ओर भी अग्रसर हों।

डीन डॉ. अर्चना गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि फ्रेशर्स पार्टी जैसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, आपसी संवाद और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने छात्रों को अनुशासन, समय प्रबंधन और सतत अध्ययन के महत्व को समझाते हुए विश्वविद्यालय की शैक्षणिक परंपराओं को बनाए रखने का संदेश दिया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के मुख्य प्रॉक्टर प्रो. रविंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को अनुशासन की शिक्षा देते हुए कहा कि अनुशासन ही छात्र जीवन की नींव है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अनुशासन, नैतिकता और जिम्मेदारी की भावना ही विद्यार्थियों को एक सफल इंजीनियर और सशक्त नागरिक बनाती है। प्रॉक्टर प्रो. अख्तर हुसैन ने भी विद्यार्थियों से विश्वविद्यालय के नियमों का पालन करने और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की।

विभागाध्यक्ष प्रो. विनय ऋषिवाल ने नवप्रवेशी छात्रों का औपचारिक स्वागत करते हुए विभाग की शैक्षणिक उपलब्धियों, प्रयोगशालाओं, फैकल्टी सपोर्ट तथा भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि विभाग हर स्तर पर उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे। इसमें समूह नृत्य, एकल नृत्य, गायन, फैशन वॉक एवं मनोरंजक खेलों ने समां बांध दिया। छात्रों की प्रतिभा और उत्साह ने पूरे सभागार को जीवंत कर दिया।

निर्णायक मंडल द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के आधार पर मिस फ्रेशर्स का खिताब प्रिशा वर्मा को तथा मिस्टर फ्रेशर्स का खिताब सिद्धार्थ मिश्रा को प्रदान किया गया।
वहीं मिस पर्सनैलिटी का खिताब अनुष्का सिंह को और मिस्टर पर्सनैलिटी का खिताब आदर्श सिंह को प्रदान किया गया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिस परफॉर्मर का सम्मान अंशिका सक्सेना एवं मिताक्षी पंत को, जबकि मिस्टर परफॉर्मर का सम्मान अक्षत एवं ऋत्विक को प्रदान किया गया। सभी विजेताओं को उपस्थित अतिथियों द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों ने आयोजन समिति एवं विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और नवप्रवेशी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। फ्रेशर्स पार्टी न केवल मनोरंजन का माध्यम बनी, बल्कि वरिष्ठ एवं कनिष्ठ विद्यार्थियों के बीच आपसी सामंजस्य और सौहार्द को भी मजबूत करने में सफल रही। यह आयोजन लंबे समय तक विद्यार्थियों की स्मृतियों में एक सुखद अनुभव के रूप में अंकित रहेगा।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------